फतेहाबाद: टोहाना में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही ट्रैफिक पुलिस विभाग टोहाना के विभिन्न चौक पर लाल बत्ती लगवाने का विचार कर रहा है. लाल बत्ती लगवाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.
अगर प्रस्ताव लागू होता है तो टोहाना के अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकी चौक, शहीद चौक और चंडीगढ़ रोड के चौक पर लाल बत्ती जल्दी ही नजर आने लगेगी जिसके लिए ट्रैफिक विभाग ने अपने उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही विभाग अपने कर्मचारियों को बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में तेज हवाओं के साथ बारिश, ठेले पर गिरा पेड़
ट्रैफिक एसएचओ रामधन के अनुसार जल्दी ही ट्रैफिक व्यवस्था नए रूप में नजर आएगी जिसमें जहां पर चौक पर ट्रैफिक लाइट होगी. वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए बूथ भी बनाए जाएंगे.