फतेहाबाद: टोहाना में बढ़ती चोरी की वारदातों के खिलाफ व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. बता दें कि क्षेत्र में लगातार 8 दुकानों में चोरी के वारदातों के बाद व्यापारी गुस्से में थे.
इसके बाद व्यापारियों ने थाने का घेराव किया. चोरी की वारदात की सीसीटीवी भी सामने आई थी. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा था कि चोर दुकान का शटर तोड़ कर चोरी कर रहे थे. तीन चोर बाइक पर आते हैं और चोरी कर फरार हो जाते हैं.
दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई महीनों से करीब 28 दुकानों के ताले टूट चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. दुकानदारों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस के समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना खत्म कर दिया.
ये भी जानें- हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने
डीएसपी उमेश सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन शहर में गश्त बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि थाना पुलिस को गाड़ी की दिक्कत आ रही थी. एसपी द्वारा नई गाड़ियां देने की बात कही गई है. डीएसपी ने कहा कि चोरी की वारदातों को जल्द काबू पा लिया जाएगा. व्यापारियों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.