फतेहाबाद: टोहाना में बेखौफ बदमाशों के दहशतगर्द से व्यापारी डरे हुए हैं. भूना और झज्जर में व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के बाद व्यापारियों ने सरकार से भयमुक्त माहौल देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
भय में टोहाना के व्यापारी
बता दें कि, प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान राजेन्द्र ठकराल ने एक विशेष बैठक बुलाई. बैठक में कहा गया कि पूरे प्रदेश में व्यापाारियों को अपराधियों से भयमुक्त करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत है.
राजेन्द्र ठकराल ने भूना में मार्बल की दुकान में व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं उन्होंने पिछले दिनों झज्जर में सब्जी मंडी आढ़ती राजकुमार चुघ के निवास पर बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की घटना को भी निंदनीय बताया.
अपराध पर लगाम लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में व्यापारी कैसे काम कर पाएगा. राजेंद्र ठकराल ने कहा कि इस घटना से केवल झज्जर नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों में रोष है. राजेंद्र ठकराल ने कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है. बदमाशों द्वारा हमेशा ही व्यापारियों को टारगेट किया जाता रहा है. लॉकडाउन और महामारी के चलते पहले ही व्यापारियों की हालत खराब है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में टेस्ट नहीं होने पर हरियाणा आ रहे लोग- सीएम मनोहर लाल
ऐसे में अपराधिक घटनाओं का शिकार होकर व्यापारी वर्ग बहुत आहत और डरा हुआ है. उन्होंने जिला पुलिस ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाए. उन्होंने कहा कि व्यापारी इन दोनों ही घटनाओं के बाद व्यापारी डरा हुआ है. व्यापारी को व्यापार करने में काफी दिक्कत आ रही है. जिसका समाधान सरकार को करमा चाहिए.