टोहाना: शुक्रवार को टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी. देवेंद्र बबली ने बताया कि टोहाना को इस बार मानसून में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं इस साल सरकारी महिला महाविद्यालय बनाना का प्रास्ताव भी मंजूर हो सकता हैं.
37.10 करोड की लागत से मिलेगा जलभराव से छुटकारा
विधायक देवेंद्र ने बताया कि टोहाना को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 37.10 करोड का प्रोजेक्ट बनाया गया है. जिसे अब मुख्यालय से अनुमति मिल गई है. जनवरी से इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही फाइनेंस डिपार्टमेंट भी इसको अप्रूवल दे देगा.
खुल सकते हैं सरकारी महिला कॉलेज के रास्ते
टोहाना क्षेत्र में सरकारी महिला महाविद्यालय जल्द खुल सकता है. इसके लिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से वार्ता की है. जिसके अनुसार अगर टोहाना के आसपास कोई ग्राम पंचायत से जमीन उपलब्ध करवा दें तो वहां पर टोहाना के लिए सरकारी महिला महाविद्यालय खुलने के रास्ते साफ हो सकते हैं.
नगर परिषद भ्रष्टाचार की जांच पर जल्द होगी कार्रवाई
विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टोहाना की नगर परिषद में पैसे के दुरुपयोग पर भ्रष्टाचार को लेकर उनके द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर अभी जांच चल रही है. जल्द ही इस मामले में दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी. अधिकारी इस मामले में तत्परता से लगे हुए हैं. बता दें कि टोहाना में नगर परिषद को लेकर विधायक देवेंद्र ने भ्रष्टाचार सीधे आरोप अधिकारियों पर लगाए थे.
कोविड-19 की वजह से रुका तरक्की का पहिया
विधायक ने कहा कि हालांकि कोविड-19 की वजह से तरक्की का पहिया रुका है. मगर सरकार जन हितेषी कार्य में जुटी हुई है. जन समस्याओं को उच्च स्तर विभाग व सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाया जा रहा है वह उनका समाधान भी हो रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी नागरिक से अपील की सभी नागरिक कोविड के निर्देशों की पालना करें.
21 नवंबर को जेजेपी की राष्ट्रीय बैठक
जननायक जनता पार्टी की 21 नवंबर की बैठक गुरुग्राम में होगी. जिसमें निगम चुनाव को लेकर भी विमर्श होगा. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता कोई फैसला लेंगे.
पूरी खबर पढ़ें: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को मिले 2212 नए केस