फतेहाबाद: कोराना लॉकडाउन में गेंहू की फसल की मण्डी में आवक सरकार के सामने चुनौती बन गई है. सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद की है लेकिन अब मजदूरों की कमी के कारण लिफ्टिंग बड़ी समस्या बनकर उभरी है. साथ ही अनाज मंडी को पहली लिफ्टिंग का बकाया भी अब तक नहीं मिला है, जिससे मंडी प्रधान के साथ-साथ किसान भी परेशान हैं.
इस बीच अनाज मण्डी के प्रधान तरसेम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि इस बार तो समस्याएं ही समस्याएं हैं. जब से मण्डी शुरू हुई है तब से समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले तो मण्डी में परचेज की समस्यांए, उसके बाद लिफ्टिंग की समस्याएं और अब जैस-तैसे लिफ्टिंग शुरू हुई तो पेमेण्ट की समस्याएं भी सामने है.
पढ़ें-जो छूट दी जा रही है, सच मानो मुझे डर लग रहा है- अनिल विज
मंडी प्रधान ने कहा कि पहले लॉट में जो लिफ्टिंग हो गई है. उसका पैसा भी नहीं मिला है. मंडी प्रधान ने कहा कि जब तक हमारे खातों में पैसा नहीं आएगा. तब तक हम न किसान को पेमेंट कर सकेंगे और ना ही मजदूरों को.