फतेहाबाद/टोहाना: प्रदेश सरकार द्वारा गांव जमालपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी तक करने से गांव जमालपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। गांव के ग्रामीणों ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार का आभार जताया। इस दौरान गांव जमालपुर के ग्रामीणों ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम के ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सुभाष बराला को सौगात देने के लिए धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स
इस दौरान ग्रामीण जगजीत हुड्डा, बलविंदर सैनी ने बताया कि बेटियों को उच्चतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गांव जमालपुर में कस्तूरबा बालिका विद्यालय सरकार द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि बालिका विद्यालय के अपग्रेड ने होने से बेटियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए उन्होंने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम के ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला के माध्यम से मुख्यमंत्री से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर फैसला लेते हुए स्कूल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है जिससे अभी स्कूल सीनियर सेकेंडरी तक का बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस स्कूल की बिल्डिंग व हॉस्टल निर्माण के लिए तीन करोड़ 65 लाख रुपए मंजूर किए गए है जिसका मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़