ETV Bharat / state

रातों-रात करोड़पति हुए हरियाणा के किसान बलवंत सिंह, पंजाब में लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी - crore

लोग कहावतों में सुनते हैं कि किसी की लॉटरी लग गई है. लेकिन हरियाणा के किसान बलवंत सिंह की लॉटरी हकीकत में लगी और वो रातों रात करोड़पति हो गए.

किसान बलवंत सिंह (फाईल फोटो)
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:16 PM IST

फतेहाबादः हरियाणा के टोहाना में रहने वाले किसान बलवंत सिंह की करोड़ों की लॉटरी लगी है. कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिलने पंजाब के खरड़ में आए 94 साल के बलवंत ने हंसी-हंसी में पंजाब राज्‍य के सावन बंपर 2019 के तीन टिकट खरीद लिए. जिसके ड्रॉ में पता चला कि बलवंत सिंह को डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है.

लॉटरी की जानकारी देते बलवंत सिंह के बेटे

सरदार बलवंत सिंह सत्तर के दशक में टोहाना की पालिका के प्रधान रहे चुके हैं. उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता ने लॉटरी की टिकट लेने के बाद लॉटरी के बारे में सोचना भी बंद कर दिया. तभी उन्‍हें खुशखबरी मिली कि वे करोड़पति हो गए हैं. उनकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. जीवनभर किसान रहकर खेतों में पसीना बहाने वाले बलवंत और उनका परिवार डेढ़ करोड़ रुपये पाकर काफी खुश है और उन्‍हें जगह-जगह से लोग बधाई भी दे रहे हैं.

फतेहाबादः हरियाणा के टोहाना में रहने वाले किसान बलवंत सिंह की करोड़ों की लॉटरी लगी है. कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिलने पंजाब के खरड़ में आए 94 साल के बलवंत ने हंसी-हंसी में पंजाब राज्‍य के सावन बंपर 2019 के तीन टिकट खरीद लिए. जिसके ड्रॉ में पता चला कि बलवंत सिंह को डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है.

लॉटरी की जानकारी देते बलवंत सिंह के बेटे

सरदार बलवंत सिंह सत्तर के दशक में टोहाना की पालिका के प्रधान रहे चुके हैं. उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता ने लॉटरी की टिकट लेने के बाद लॉटरी के बारे में सोचना भी बंद कर दिया. तभी उन्‍हें खुशखबरी मिली कि वे करोड़पति हो गए हैं. उनकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. जीवनभर किसान रहकर खेतों में पसीना बहाने वाले बलवंत और उनका परिवार डेढ़ करोड़ रुपये पाकर काफी खुश है और उन्‍हें जगह-जगह से लोग बधाई भी दे रहे हैं.

Intro: प्रदेश में बधाई देने वालो के लगातार आ रहे है फोन, पंजाब से खरीदी थी तीन लाटरी तीनों में निकला ईनाम,उनके बेटे ने बताया पिता जी ने फोन पर उन्हें दी सूचना ।

Body:टोहाना के सत्तर के दशक में नगरपालिका के प्रधान रहे खेती बाडी से संबध रखने वाले सरदार बलवन्त सिंह की डेढ करोड की लाटरी जब लगी तो उनके परिवार के पास फोन लगातार घनघनाने शुरू हो गए, सब इस बात की खुशी में शामिल होना चाह रहे थे। बता दे कि सरदार बलवन्त सिंह सत्तर के दशक में टोहाना की पालिका के प्रधान रहे चुके है वो पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह के रिश्ते में चाचा भी लगते है। वो 90 से अधिक आयु के हो चुके है व वर्तमान में टोहाना के साथ अपने बेटे व बेटी के पास दिल्ली व पंचकुला आते जाते रहते है। उनका निवास स्थान टोहाना के हिसार रोड पर उनके फार्म हाउस में है। उनके बेटे जगरूप सिंह ने बताया कि वो पंजाब गए थे तभी उन्होनें लाटरी खरीदी वो लाटरी खरीदे करते रहते है। लाटरी लगने का श्रैय वो उनके पिता के द्वारा किए गए दान व पुण्य के कार्य को देते है लाटरी विजेता सरदार बलवन्त सिंह के बेटे सरदार जगरूप ङ्क्षसह ने बताया कि उनके पिता हमेशा ही दीन-दुखियों की मदद करते रहे है इसलिए भगवान ने उन्हें यह फल दिया है। Conclusion:bite1 - सरदार जगरूप ङ्क्षसह (लाटरी विजेता स.बलवन्त ङ्क्षसह के सपुत्र)
vis_1 - संबधित परिवार
vis_2_ फाईल फोटो - सरदार बलवन्त ङ्क्षसह लाटरी के टिकट के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.