फतेहाबाद: फतेहाबाद पुलिस ने लुटेरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों की पहचान प्रकट सिंह, निर्मल सिंह और राजकुमार के तौर पर हुई है, जो फतेहाबाद के गांव हडौली के रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से छीनी गई तीन बाइकों सहित 16 हजार की नकदी और कैमरा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़िए: करनाल: थाने से 20 कदम दूर मोबाइल की दुकान से लगभग 8 लाख रुपये के मोबाइल चोरी
जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि तीनों बदमाश गांव हाडौली के रहने वाले हैं. तीनों बदमाश अबतक करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस तीनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.