फतेहाबाद: टोहाना के गावों में पशु चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक टोहाना के गावों में पशुओं की चार चोरी हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि सभी चोरी के मामलों में पुलिस अभी खाली हाथ है. जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. सोमवार को खनोरा गांव से दो भैंस और एक झोटा चोरी हो गया.
पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये
चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया. चोरी किए गए पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मामले में सीसीटीवी फुटेज बरामद
इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा. पशु मालिक बूटा सिंह ने बताया कि वो घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को बांधते हैं. सुबह जब वो पशुओं को चारा डालने गए तो बाड़े से दो भैंस और एक झोटा गायब था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी, बताया कुछ दिन का मेहमान
आरोपी फरार, पुलिस की कार्रवाई जारी
गांव वासियों के सहयोग से पशुओं की तलाश की गई. तलाश के दौरान पाया गया कि निजी स्कूल के पास गाड़ी के टायरों के निशान है. जिसके बाद पता चला की तीनों पशुओं को चुराया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.