ETV Bharat / state

टोहाना में दो भैंस और एक झोटा चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात - tohana news today

फतेहाबाद के टोहाना में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों ने टोहाना से दो भैंस और एक झोटे की चोरी कर ली. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.

Three buffalo stolen in Tohana
Three buffalo stolen in Tohana
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:35 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के गावों में पशु चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक टोहाना के गावों में पशुओं की चार चोरी हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि सभी चोरी के मामलों में पुलिस अभी खाली हाथ है. जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. सोमवार को खनोरा गांव से दो भैंस और एक झोटा चोरी हो गया.

पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये
चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया. चोरी किए गए पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

टोहाना में दो भैंस और एक झोटा चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

मामले में सीसीटीवी फुटेज बरामद
इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा. पशु मालिक बूटा सिंह ने बताया कि वो घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को बांधते हैं. सुबह जब वो पशुओं को चारा डालने गए तो बाड़े से दो भैंस और एक झोटा गायब था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी, बताया कुछ दिन का मेहमान

आरोपी फरार, पुलिस की कार्रवाई जारी
गांव वासियों के सहयोग से पशुओं की तलाश की गई. तलाश के दौरान पाया गया कि निजी स्कूल के पास गाड़ी के टायरों के निशान है. जिसके बाद पता चला की तीनों पशुओं को चुराया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

फतेहाबाद: टोहाना के गावों में पशु चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक टोहाना के गावों में पशुओं की चार चोरी हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि सभी चोरी के मामलों में पुलिस अभी खाली हाथ है. जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. सोमवार को खनोरा गांव से दो भैंस और एक झोटा चोरी हो गया.

पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये
चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया. चोरी किए गए पशुओं की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

टोहाना में दो भैंस और एक झोटा चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

मामले में सीसीटीवी फुटेज बरामद
इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा. पशु मालिक बूटा सिंह ने बताया कि वो घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को बांधते हैं. सुबह जब वो पशुओं को चारा डालने गए तो बाड़े से दो भैंस और एक झोटा गायब था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी, बताया कुछ दिन का मेहमान

आरोपी फरार, पुलिस की कार्रवाई जारी
गांव वासियों के सहयोग से पशुओं की तलाश की गई. तलाश के दौरान पाया गया कि निजी स्कूल के पास गाड़ी के टायरों के निशान है. जिसके बाद पता चला की तीनों पशुओं को चुराया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:टोहाना
उपमंडल के गांवों से पशु चोरी के मामले लगातार जारी है बीत कुछ समय में पशु चोरी का चौथा मामला सामने आया है जिससे ग्रामिणों में दहशत का माहौल है। क्योंकि गा्रमिणों के लिए पशुधन गुजर बसर का एक मात्र सहारा होता है।
आज गांव खनोरा से दो भैंस व एक झोटा चोरी होने ताजा मामला आया है,अज्ञात चोरों ने देर रात्री की घटना अंजाम दिया,गांडी में चोरी कर लेगए चोर पशु,पशुओं की कीमत दो लाख बताई गई,घटना की शिकायत पुलिस को दी गई,पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के ख्खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,गांववासियों ने जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकडऩे की गुहार लगाई।ताजा घटना में एक गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।Body:पुलिस में दी शिकायत में पशु मालिक बूटा सिंह ने बताया कि घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को बांधे होते है आज सुबह जब पशुओं को चारा डालने के लिए उठे तो दो भैंसे व एक झोटा गायब था। गांव वासियों के सहयोग से पशुओं की तलाश की गई तो गांव में बने नीजी स्कूल में गांड़ी के टायरों के निशान पाए गए जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि चोर पशुओं को गाड़ी में चुरा कर ले गए है। पशुओं की कीमत लगभ्भ्भग दो लाख है। चोरी की घटना की सुचना थाना सदर पुलिस में दर्ज करवाई गई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वंही चोरी की घटना से गांववासियों में दहशत का माहौल है गांववासियों ने जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़कर नुकसान की भरपाई की मांग की है।
वंही थाना सदर प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ग्रामिण हलके में पशु चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है इससे प्रतीत होता है यह एक ही पशु चोर गिरोह का काम है ताजा घटना गांव खनोरा में हुई है जंहा से पशु चोर दो भैंस व एक झोटा चुराकर ले गए है इसकी शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है इस घटना में एक गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसके आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा तथा जल्द चोरी की गुथ्थ्ी को सुलझा लिया जाएगा।Conclusion:bite2 : मनदीप सिंह ग्रामिण
bite1 : बूटा सिंह सरपंच प्रतिनिधि
bite3 : थाना प्रभारी कृष्ण कुमार
vis1 _ cctv footage
vis2_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.