फतेहाबाद: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा सार्वजनिक ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने किसान नेता राकेश टिकैत का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ आंदोलनकारी नेता किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे किसान नेता जिन्होंने खुद की गन्ने की फसल को मिल भेज दिया है और वो अब दूसरे किसानों से फसल को नष्ट करने की बात कह रहे हैं.
सुभाष बराला ने आगे कहा कि किसान नेता दूसरे किसानों को आग लगाने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार किसानों की हर तरह की बात बातचीत के माध्यम से सुलझाने को तैयार है.
ये भी पढ़िए: CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
इसी के साथ उन्होंने हरियाणा में भावांतर भरपाई योजना के लाभ के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि एक किसान में अपनी 2 एकड़ की भूमि पर गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसान ने ऐसा जानकारी के अभाव में किया है, जबकि भावांतर भरपाई योजना के तहत अगर किसी किसान ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर रजिस्टर किया है तो सरकार उसकी गोभी को 1 एकड़ में 100 किलो गोभी के 7 रुपये 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से खरीद रही है.