फतेहाबाद: गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष व टोहाना के पूर्व विधायक सुभाष बराला ने सफाई अभियान पखवाड़े का आयोजन किया. इस मौके पर सुभाष बराला टोहाना नागरिक अस्पताल में अपने कार्यकर्ताओं सहित पहुंचे और वहां झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी सफाई अभियान में भागेदारी करते हुए कचरा इक्कट्ठा किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया. इस मौके पर सुभाष बराला ने नागरिक अस्पताल में फल भी वितरित किए.
सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से बीजेपी द्वारा देशभर में सामाजिक अभियानों का शुभारंभ किया गया था. उसी कड़ी में बीजेपी द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर सफाई अभियान पखवाड़े की शुरूआत की गई है.
उन्होंने हाथरस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि देश को इस तरह की घटनाओं से मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: जब पलवल रेलवे स्टेशन से बापू को किया गया था गिरफ्तार, जानिए पूरा किस्सा