फतेहाबाद: टोहाना में स्कूली छात्रों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान शहीद चौक पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया. छात्रों ने लोगों को जागरुक करने के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया. बच्चों ने गाना गाकर और डांस करके लोगों को ट्रेफिक नियमों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
छात्रों ने बताया कि कैसे हम खुद और अन्य व्यक्तियों को दुर्घटना से बचा सकते हैं. इस मौके पर टोहाना ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बसाऊ राम ने भी विद्यार्थियों के इस काम की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के चालक का काटा 33 हजार 500 रुपए का चालान
उन्होंने कहा कि ये काबिले तारीफ है कि बच्चे इस उम्र में ट्रैफिक के नियमों के प्रति जहां खुद जागरूक हो रहे हैं वहीं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक कर रहे हैं. वहीं लोगों ने भी बच्चों के द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की.