फतेहाबाद: स्कूलों में अक्सर अध्यापक और छात्रों के बीच नोंक-झोंक होती रहती है. बच्चों की गलती पर अध्यापक का डांटना और सजा देना आम बात है, लेकिन फतेहाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फतेहाबाद के हिजरावां खुर्द गांव में टीचर से प्रताड़ित होकर एक छात्रा ने जहर पी (Student attempt suicide in Fatehabad) लिया. छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराकर, महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है.
बता दें कि ये छात्रा फतेहाबाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 8वीं कक्षा में पढ़ती है. पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने अपनी हिंदी टीचर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कहा कि प्रताड़ना के चलते ही उसने यह कदम उठाया है. छात्रा ने बताया कि टीचर ने 13 दिसंबर को क्लास से बाहर बुलाकर उसका किसी युवक से संबंध होने की बात कही. साथ ही इसके बारे में छात्रा के माता-पिता को बताने और स्कूल से नाम काटने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- हिसार में 5 मौत मामला: मोक्ष पाने के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या !
टीचर की धमकी से छात्रा काफी हद तक मानसिक तनाव महसूस करने लगी. बताया जा रहा है कि टीचर ने इसके बाद भी कई बार छात्रा को धमकी दी. जिसके पश्चात छात्रा ने मानसिक दबाव में आकर 16 दिसंबर को जहरीली दवा पी ली. जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई और उसे फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं छात्रा के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत फतेहाबाद पुलिस थाने में दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने टीचर पर आईपीसी की धारा 509, 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app