फतेहाबाद: टोहाना में अतिक्रमण ना करने को लेकर नगरपालिका द्वारा लगातार चेतावनी दी जाती रही है पर इसका कोई असर दिख नहीं रहा है.
अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रैवया अपनाने का मन बना लिया है क्योंकि सड़क व अन्य स्थानों पर अतिक्रमण पैदल चलने वालों के साथ यातायात के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. पैदल चलने वाले जहां समस्या का सामना करते है वहीं वाहनों को भी निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
नगर पालिका सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इससे पहले मुनादी करवाकर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन अब कोई असर न होता देख सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब रोड पर रखा सामान जब्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र