ETV Bharat / state

फतेहाबाद में BJP विचारधारा के ही बनेंगे जिला परिषद चेयरमैन - सांसद सुनीता दुग्गल - MP Sunita Duggal in Fatehabad

शहर के पंचायत भवन में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sirsa MP Sunita Duggal) ने गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों के नतीजों पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि जिला परिषदों के चेयरमैन बीजेपी विचारधारा के ही बनेंगे.

Sirsa MP Sunita Duggal in Fatehabad said Zilla Parishad chairman will be of BJP ideology in Fatehabad
BJP विचारधारा के ही बनेंगे जिला परिषद चेयरमैन - सांसद सुनीता दुग्गल
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:04 PM IST

फतेहाबाद: सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sirsa MP Sunita Duggal) ने चुनावों के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में जिला परिषदों के चेयरमैन (Zilla Parishad chairman will be of BJP ideology) बीजेपी विचारधारा के ही बनेंगे. वे शहर के पंचायत भवन में गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंची थी. उन्होंने लोगों से गीता में दिए गए संदेश का अनुसरण करने को कहा. इस दौरान सुनीता दुग्गल ने यहां लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.

सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal in Fatehabad) ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचे. इसीलिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां लगाए गए स्टॉलों के निरीक्षण के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने को लेकर भी स्टॉल लगाएं जाने चाहिए. जिससे बच्चों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में पता चल सके.

पढ़ें: नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 3 दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे सीएम मनोहर लाल

उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी ने कुछ ही जगहों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था. अधिकांश जगहों पर आजाद उम्मीदवारों को समर्थन दिया था. इनमें से अधिकांश विजयी रहे हैं. इन उम्मीदवारों की विचारधारा बीजेपी के समान ही है. ऐसे में जिला परिषद के चेयरमैन बीजेपी विचारधारा के ही बनेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की कम उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही. पंडाल केवल स्कूली बच्चों से ही भरा हुआ था. इसे देखकर प्रदेश सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च कर जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाने का दावा फीका ही नजर आया.

पढ़ें: इनेलो छोड़ जेजेपी में शामिल हुए तीन वरिष्ठ नेता

फतेहाबाद: सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sirsa MP Sunita Duggal) ने चुनावों के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में जिला परिषदों के चेयरमैन (Zilla Parishad chairman will be of BJP ideology) बीजेपी विचारधारा के ही बनेंगे. वे शहर के पंचायत भवन में गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंची थी. उन्होंने लोगों से गीता में दिए गए संदेश का अनुसरण करने को कहा. इस दौरान सुनीता दुग्गल ने यहां लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.

सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal in Fatehabad) ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचे. इसीलिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां लगाए गए स्टॉलों के निरीक्षण के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने को लेकर भी स्टॉल लगाएं जाने चाहिए. जिससे बच्चों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में पता चल सके.

पढ़ें: नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 3 दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे सीएम मनोहर लाल

उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी ने कुछ ही जगहों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था. अधिकांश जगहों पर आजाद उम्मीदवारों को समर्थन दिया था. इनमें से अधिकांश विजयी रहे हैं. इन उम्मीदवारों की विचारधारा बीजेपी के समान ही है. ऐसे में जिला परिषद के चेयरमैन बीजेपी विचारधारा के ही बनेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की कम उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही. पंडाल केवल स्कूली बच्चों से ही भरा हुआ था. इसे देखकर प्रदेश सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च कर जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाने का दावा फीका ही नजर आया.

पढ़ें: इनेलो छोड़ जेजेपी में शामिल हुए तीन वरिष्ठ नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.