फतेहाबाद: महात्मा गांधी जी जयंती के अवसर पर फतेहाबाद में नशे के खिलाफ अनोखे तरीके से रैली निकाली गई. नशा विरोधी मुहिम को लेकर 28 दिन से आमरण अनशन पर बैठे प्रवीण काशी ने गांधी जयंती पर मूक रैली निकाली.
नशे के खिलाफ आमरण अनशन
इस रैली में लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर लाल बत्ती चौक से शहीद स्मारक पर पहुंचे. आमरण अनशन पर बैठे प्रवीण काशी ने बताया कि जिले में दिन-प्रतिदिन नशे का कहर बढ़ता जा रहा है. फतेहाबाद और सिरसा में हेरोइन का नशा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि शराब तो बिक ही रहा है इसके साथ-साथ हेरोइन भी बिक रहा है.
ये भी जाने- कुलवंत बाजीगर को कर्णदेव कम्बोज का जवाब, कहा- पहले खुद के काम का मूल्यांकन करें बाजीगर
नशे को बताया समाज का दुश्मन
उन्होंने बताया कि गांधी जी नशे के सख्त खिलाफ थे. नशे खरीदने और बेचने वाले दोनों को ही समाज का दुश्मन बताया था. इस गांधी जयंती के अवसर पर ये मूक रैली निकाली गई है. यह मूक रैली लाल बत्ती चौक से शहीदी स्मारक पहुंचे और मुंह पर काली पट्टी बांधकर महात्मा गांधी जी को नमन किया.
दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है नशा
प्रवीण काशी ने कहा कि उनका आंदोलन नशे के खिलाफ जारी रहेगा. गौरतलब है कि प्रवीण काशी पिछले 28 दिनों से फतेहाबाद और सिरसा को बढ़ रहे नशे को लेकर डार्क जोन घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी बात को सुना है.
ये थे महात्मा गांधी के नशे पर विचार
महात्मा गांधी ने कहा था, जो राष्ट्र शराब की आदत का शिकार है, उसके सामने विनाश मुंह बाये खड़ा है. इतिहास में इसके कितने ही प्रमाण हैं कि इस बुराई के कारण कितने ही राष्ट्र मिट्टी में मिल गये. उन्होंने इसे शरीर व आत्मा के लिए हानिकारक व्याधि कहा था.