फतेहाबाद: भट्टू इलाके की अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था के जाम होने के कारण जन अधिकार मंच से जुड़े लोगों ने नारेबाजी की. लोगों का कहना सीवर लाइन छोटी होने के चलते थोड़ी सी बारिश से ही अनाज मंडी के अंदर जमा हो जाता है. सीवरेज का पानी,अनाज मंडी के मुख्य गेट पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण रास्ता बंद पड़ा है. साथ ही जन अधिकार मंच ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
फतेहाबाद के भट्टू इलाके की अनाज मंडी में सीवर के ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जन अधिकार मंच द्वारा सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जन अधिकार मंच के प्रधान अजीत माचरा ने बताया कि हल्की बारिश के बाद ही भट्टू मंडी इलाके में सीवरेज का पानी एकत्र हो जाता है. भट्टू मंडी के गेटों पर सीवर का पानी इतना जमा हो जाता है कि कोई भी व्यक्ति मंडी के अंदर दाखिल नहीं हो सकता.
आंदोलन की दी चेतावनी
अजीत माचरा ने बताया कि प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन भट्टू इलाके की मंडी में सीवरेज का पानी जगह-जगह ओवरफ्लो हुआ देखा जा सकता है. जन अधिकार मंच के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही सीवरेज समस्या का हल नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा.
पाइपलाइन डालने की अपील
लोगों ने कहा कि कई वर्ष पहले सीवर लाइन डाली गई थी जो कि अब छोटी हो चुकी है. कुछ लाइन में आसपास के इलाकों के कनेक्शन जोड़ दिए गए. जिसके कारण अब ओवरफ्लो रहती है. मंच के सदस्यों ने बड़ी पाइपलाइन डालने की अपील प्रशासन से की.
ये भी पढ़े-यमुनानगर: बाइक सवार निगम कमिश्नर ने किया फायर ब्रिगेड ऑफिस का औचक निरीक्षण