फतेहाबाद: टोहाना की रेलवे रोड पर स्थित मॉडल टाउन में कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में तिजोरी से लाखों रुपये की राशि कम मिली थी. इस मामले में बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश के द्वारा 7 दिसंबर 2020 को पुलिस को शिकायत दी गई थी.
शिकायत में बताया गया था कि बैंक की तिजोरी से 3,71,682 रुपये कम मिले हैं. उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच में पाया गया था कि 24 अगस्त को शाखा का कार्यभार मैनेजर हुकमचंद व मनजीत के पास था.
जांच के दौरान रिकॉर्ड भी अधूरा पाया गया था. उस समय शाखा प्रबंधक हुकमचंद, कैशियर मनजीत सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र व सेवादार शमशेर पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कोरोना की लहर तेज, 19 छात्र-छात्राएं सहित स्कूल स्टाफ मिला संक्रमित
इस मामले में पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर केस की जांच शुरू की. पड़ताल के दौरान शक की सुई वहां काम कर रहे सेवादार शमशेर पर आई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद शमशेर को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.
इसी को लेकर आज डीएसपी टोहाना ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शमशेर सिंह इस मामले में आरोपी है. उसी ने यहां से चाबी को चुराकर तिजोरी से पैसे चुरा लिए. पुलिस ने इस मामले में कुछ नकदी भी बरामद कर ली है. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध