फतेहाबाद: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर टोहाना बार एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए. टोहाना बार एसोसिएशन में केवल 3 पदों के लिए मतदान किया गया.शेष सभी पदों पर सर्व सहमति से फैसला लिया गया. बार एसोसिएशन में केवल प्रधान, सचिव और सह सचिव के पद के लिए ही मतदान किया गया.
चुनावी पर्यवेक्षक अनिल सैनी ने बताया कि टोहाना बार एसोसिएशन में 195 पंजीकृत अधिवक्ता मतदान के लिए सूचीबद्ध थे. जिनमें से चुनाव में 180 अधिवक्ता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान प्रधान पद के लिए सत्यवान ने 100 वोट प्राप्त किए. वहीं उनके प्रतिद्वंदी जयदीप ने 80 मत प्राप्त किए. सत्यवान ने 20 वोटों से प्रधान पद अपने नाम किया.
वहीं सचिव पद के लिए सोहन यादव और जसविंदर चौधरी के बीच मुकाबला था. जिसमें सोहन यादव ने 106 मत प्राप्त किए और जसविंदर चौधरी के खाते में 69 वोट ही आए. वहीं सह सचिव पद के लिए रजत गिल और बलविंदर लांबा दौड़ में थे. इसमें रजत गिल ने 110 मत प्राप्त किए और बलविंदर लांबा के खाते में 68 मत आए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास