फतेहाबाद: ई टेंडरिंग को लेकर हरियाणा के सरपंच और सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. एक तरफ पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने साफ कर दिया है कि अगर विरोध कर रहे सरपंच काम पर वापस नहीं लौटे तो पंचों को गांव का विकास करने की शक्तियां दे दी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अब सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने पंचायत मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश कानून से चलता है, पंचायत मंत्री की मर्जी से नहीं.
रणबीर सिंह गिल ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बबली जिस मंत्री पद पर बैठे हैं, उस पद की गरिमा का ध्यान रखें. ऐसे अनाप शनाप बयान देने से बचें. उन्होंने कहा कि सरपंचों का आंदोलन जीत की ओर अग्रसर है और मंत्री बबली का बयान उनकी (सरपंचों की) जीत पर मुहर लगा रहा है. गिल ने कहा कि मंत्री बबली ने पहले अधिकारियों पर दबाव बनाया कि वे गांवों में काम लिखकर दें और अब ऐसा बयान दे रहे हैं कि पंचों को कमान सौंपी जाएगी.
उन्होंने कहा कि वो पंचों को आगे आने को कह रहे हैं, यदि पंच नहीं आए, तो फिर जनता को बोलेंगे. उनका ये बयान सरपंचों के आंदोलन को फायदा देगा, क्योंकि सरकार को पता चलेगा कि कितने लोग मंत्री के साथ हैं और उनके कहने पर कितने लोग आगे आते हैं. उन्होंने तल्ख बयान बाजी करते हुए कहा कि मंत्री कानून अपने घर पर लिखकर नहीं लाते कि जो जी में आया वो बोल दिया. देश का सिस्टम कानून के हिसाब से चलेगा ना कि बबली के हिसाब से नहीं चलता.