फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 26 जनवरी को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जिला स्तर पर जाकर किसानों को 26 जनवरी पर दिल्ली पहुंचने का न्यौता दे रहें हैं. बुधवार को फतेहाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और पंजाब के प्रेस सेक्ट्री प्रकट सिंह जामाराय पहुचें किसानों के बीच पहुंचे.
प्रकट सिंह के द्वारा फतेहाबाद की नई सब्जी मंडी में किसानों की मीटिंग ली गई जिसमें जिला स्तर के किसान नेता शामिल हुए. इस दौरान 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचने को लेकर रणनीति बनाई गई. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रकट सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचने को लेकर आज जिला स्तर पर किसान नेताओं के साथ रणनीति बनाई जा रही है. सरकार के साथ बातचीत जारी है लेकिन 26 जनवरी की परेड को लेकर किसान लगातार सक्रिय हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी के बीजेपी द्वारा जो पुतले फूंके गए उसको लेकर भी प्रकट सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी आंदोलन को तोड़ने के प्रयास लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं लेकिन किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को जरूर होगा ट्रैक्टर मार्च- किसान नेता
प्रकट सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को रिंग रोड पर किसान परेड करेंगे और इसको लेकर गुरूवार को निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर रहे किसानों को लेकर अपील करते हुए कहा कि किसान भाई आत्महत्या जैसा कोई भी कदम ना उठाएं.