फतेहाबाद : कोरोना वायरस के कहर से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए देश और दुनिया अपनी - अपनी तरह से काम करने में लगी हुई है. देश में पीछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातर इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश और प्रदेश को लॉक डाउन कर लोगों को अपने घरों में रहने के आदेश दिए हैं
वहीं हरियाणा के फतेहाबाद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर के जीटी रोड पर स्थित दुकानों शहर के बैंकों और मुख्य प्रतिष्ठानों को पानी में सैनिटाइजर मिलाकर छिड़काव करने का काम किया गया. फायर विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पूरे शहर में सैनिटाइज करने की प्रक्रिया जारी है.
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सुमित कुमार ने बताया कि पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए उनके द्वारा प्रक्रिया जारी है. सबसे पहले जीटी रोड और उसके बाद शहर के मुख्य बाजारों को सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना को लेकर लगातार फायर विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है.
ये खबर भी पढ़िए : LOCKDOWN: फरीदाबाद में सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे ही ले सकेंगे जरूरी सामान
फतेहाबाद में लॉकडाउन के पहले दिन जीटी रोड से सैनिटाइजर के छिड़काव की शुरुआत की गई. विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि धीरे-धीरे पूरे शहर को सैनिटाइज कर कोरोना के कहर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. फायर विभाग के कर्मचारी फतेहाबाद के लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए शहर भर में सैनिटाजर का छिड़काव कर रहें है वही प्रदेश में कुछ लोग सरकार के आदेशों की अवेहलना कर लॉक डाउन के दौरान सड़को पर नजर आए.