टोहाना: सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे रोड पर बने पुल के साथ लगती सड़क में मिट्टी धंसने से गड्ढा हो गया. जिसकी वजह से पुल से गुजरने वाले लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले की विजिलेंस द्वारा जांच की जाए. ताकि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल सके. लोगों ने मांग की कि मुख्यमंत्री अपनी निगरानी में इसकी जांच कराएं.
इस बारे में पार्षद प्रतिनिधि राजीव गोयल ने बताया कि नहरी विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया था. जिसका अभी तक उद्घाटन भी नही हुआ है. उन्होंने कहा कि पुल के साथ लगती सड़क में हुआ ये दस फीट का गड्ढा दर्शाता है कि इस पुल निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद इसकी जांच करानी चाहिए और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाला: पूछताछ के दौरान आरोपी जसबीर ने बताए कई अधिकारियों के नाम
वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मनदीप सिंह ने बताया कि नहरी विभाग द्वारा पुल बनाया गया था. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की पानी लाइन टूटने की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई. जिसकी वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि इसको ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है.