फतेहाबाद: जिले में पपीहा पार्क के बाहर रारगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएसपी दलजीत सिंह और सुभाष चंद्र ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की 100 मीटर रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.
फतेहाबाद में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में बच्चों ने हर्षोउल्लास से भाग लिया और जमकर डांस किया. वहीं डीएसपी सुभाष चंद्र भी इस कार्यक्रम मे खुब मस्ती करते हुए दिखे. डीएसपी सुभाष चंद्र ने हरियाणवी और हिंदी गानों पर जमकर डांस किये.
ये भी जाने- शिमला से चंडीगढ़ आ रही CTU की बस वाकनाघाट में पलटी, 13 लोग घायल
इसलिए आयोजित किया जाता है राहगीरी कार्यक्रम
आपको बता दें कि राहगीरी कार्यक्रम का मकसद समाजिक समरसता को बढ़ावा देना है. इसके साथ-साथ सड़क हादसों पर लगाम लगाने, महिलाओं को समाज में सम्मानजन स्थान दिलवालने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए और लोगों के मनोरंजन देने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.