ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पंजाब के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी, बीज कंपनी से जुड़ा है मामला - पंजाब किसान आंदोलन फतेहाबाद

करीब एक साल बाद मांगे पूरी होने के बाद किसान दिल्ली की सीमाओं से घर वापसी कर रहें हैं, तो वहीं फतेहाबाद में पंजाब के किसानों ने पक्का मोर्चा लगाने की चेतावनी दे दी है. किसानों का आरोप है कि फतेहाबाद की बीज कंपनी ने पंजाब के सैकड़ों किसानों के साथ धोखाधड़ी (Farmers Protest Against Seed Company) की है, जिससे उनकी फसल का नुकसान हुआ है. उन्हें मुआवजा दिया जाए, नहीं तो वो वहीं पक्का मोर्चा लगा देंगे.

punjab farmers agitation in fatehabad
फतेहाबाद में पंजाब के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:54 PM IST

फतेहाबाद: एक तरफ जहां दिल्ली बॉर्डर से किसानों का आंदोलन स्थिगित (Farmers Protest Postpond) होने जा रहा है तो दूसरी ओर अब पंजाब के किसानों ने फतेहाबाद में पक्का मोर्चा (punjab farmers warned for agitation) लगाने की चेतावनी दे दी है. मामला फतेहाबाद की एक बीज कंपनी से जुड़ा हुआ है. किसानों का आरोप है कि कंपनी की बीजों से पंजाब के सैकड़ों किसानों की फसल खराब गई है.

गुरुवार को मोगा जिले से काफी संख्या में किसान फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक बीज फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और धरना शुरू (farmers protest against seed company) कर दिया. किसानों ने चेतावनी दी कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो यहां पक्का मोर्चा शुरू होगा और दिल्ली से ट्रालियां सीधे यहीं पहुंचेगी. किसान यूनियन मोगा के नेता चमकौर सिंह ने बताया कि यहां की कंपनी से वहां के डीलरों ने बीज खरीदे थे, जिनसे हजारों किसानों ने बीज लेकर फसल बोई थी.

ये पढे़ं- Farmers Protest : किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी, बॉर्डर पर खुलने लगे टेंट

किसान नेता चमकौर सिंह ने कहा कि किसानों ने इस कंपनी के खरीदे बीज मिक्स होने की शिकायत मिली थी, लेकिन कंपनी ने डीलरों को एक एकड़ में 32 क्विंटल फसल आने का आश्वासन दे दिया था, लेकिन अब किसी किसान को 14 क्विंटल, किसी का 20 क्विंटल फसल आई है. जिससे न केवल किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं डीलरों का धंधा भी चौपट हो गया है.

ये पढ़ें- किसानों ने किया आंदोलन स्थगित करने का ऐलान, 11 दिसंबर को निकलेगा जश्न जुलूस

चमकौर सिंह ने कहा कि कंपनी को धोखाधड़ी से किसानों को मानसिक और आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि फसल कम आने से एक किसान को तो हार्ट अटैक आ गया. उन्होंने कहा कि बीज कंपनी को दुकानदारों और किसानों को मुआवजा देना होगा, नहीं तो यहां पक्का मोर्चा लगाया (punjab farmers agitation in fatehabad) जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

फतेहाबाद: एक तरफ जहां दिल्ली बॉर्डर से किसानों का आंदोलन स्थिगित (Farmers Protest Postpond) होने जा रहा है तो दूसरी ओर अब पंजाब के किसानों ने फतेहाबाद में पक्का मोर्चा (punjab farmers warned for agitation) लगाने की चेतावनी दे दी है. मामला फतेहाबाद की एक बीज कंपनी से जुड़ा हुआ है. किसानों का आरोप है कि कंपनी की बीजों से पंजाब के सैकड़ों किसानों की फसल खराब गई है.

गुरुवार को मोगा जिले से काफी संख्या में किसान फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक बीज फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और धरना शुरू (farmers protest against seed company) कर दिया. किसानों ने चेतावनी दी कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो यहां पक्का मोर्चा शुरू होगा और दिल्ली से ट्रालियां सीधे यहीं पहुंचेगी. किसान यूनियन मोगा के नेता चमकौर सिंह ने बताया कि यहां की कंपनी से वहां के डीलरों ने बीज खरीदे थे, जिनसे हजारों किसानों ने बीज लेकर फसल बोई थी.

ये पढे़ं- Farmers Protest : किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी, बॉर्डर पर खुलने लगे टेंट

किसान नेता चमकौर सिंह ने कहा कि किसानों ने इस कंपनी के खरीदे बीज मिक्स होने की शिकायत मिली थी, लेकिन कंपनी ने डीलरों को एक एकड़ में 32 क्विंटल फसल आने का आश्वासन दे दिया था, लेकिन अब किसी किसान को 14 क्विंटल, किसी का 20 क्विंटल फसल आई है. जिससे न केवल किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं डीलरों का धंधा भी चौपट हो गया है.

ये पढ़ें- किसानों ने किया आंदोलन स्थगित करने का ऐलान, 11 दिसंबर को निकलेगा जश्न जुलूस

चमकौर सिंह ने कहा कि कंपनी को धोखाधड़ी से किसानों को मानसिक और आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि फसल कम आने से एक किसान को तो हार्ट अटैक आ गया. उन्होंने कहा कि बीज कंपनी को दुकानदारों और किसानों को मुआवजा देना होगा, नहीं तो यहां पक्का मोर्चा लगाया (punjab farmers agitation in fatehabad) जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.