फतेहाबाद: हाथरस मामले में आज फतेहाबाद में जन संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. शहरभर में नारेबाजी करते हुए जन संगठन लघु सचिवालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
जन संगठनों का कहना था कि हाथरस कांड में राष्ट्रपति सिटिंग जज से मामले की जांच करवाएं और मामले में सख्त कार्रवाई करें. उनका कहना था कि हाथरस मामले में जिस प्रकार दलित बेटी के साथ अन्याय हुआ है, उसे कतई सहन नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- करनाल में फसल खरीद को लेकर मार्केट कमेटी सचिव से उलझे किसान और आढ़ती
उनका कहना है कि इस मामले में राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राम कुमार ने बताया कि आज जन संगठनों के द्वारा शहरभर में विरोध प्रदर्शन किया गया है और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.