फतेहाबाद: टोहाना के हिसार रोड पर स्थित बिजली विभाग के एक्शन ऑफिस के बाहर बिजली कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो वो अपने आंदोलन को तेज करेंगे.
बता दें कि टोहाना में बिजली विभाग के कर्मचारी लंबे वक्त से मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भी कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं ने अपने संबोधन में अपनी मांगे पूरी ना होने का ठीकरा अधिकारियों के सिर फोड़ा. उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता का कर्मचारी विरोधी नकारात्मक रवैया है.
ये भी पढ़िए: दिवाली पर गुरुग्राम को मिली मनोहर सौगात, अब मानेसर को भी बनाया जाएगा नगर निगम
इस मौके पर अपनी मांगों के बारे में बताते हुए एचएसईबी वर्कर यूनियन यूनिट प्रधान शमशेर पूनिया ने बताया कि उनकी मांग है कि तकनीकी व्यक्ति की ड्यूटी दफ्तर में ना लगवाई जाए. कर्मचारियों को बीमार होने पर केशलैस इलाज की सुविधा दी जाए. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को 2017 के बाद सेफ्टी किट का समान नहीं मिला है.