ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का विरोध, ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

Devendra Babli Protest: फतेहाबाद के समैन गांव पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया. शनिवार को समैन गांव में पंचायत मंत्री का विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम था.

Devendra Babli in Fatehabad
Devendra Babli in Fatehabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 9:26 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद में गांव समैन पहुंचे. जहां मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शनिवार को बबली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव समैन पहुंचे थे. सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल की अगुवाई में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए. जैसे ही मंत्री आए तो उन्होंने नारेबाजी शुरू की.

भारी पुलिस बल तैनात: हरियाणा सरकार की विकसित भारत जन संवाद यात्रा के विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. बता दें कि गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जैसे ही देवेंद्र बबली स्कूल पहुंचे तो स्कूल के बाहर खड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. देवेंद्र बबली के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे दिखाकर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने नारेबाजी जारी रखी. हालांकि स्कूल में ग्रामीण एंट्री नहीं कर पाए. जिसके चलते देवेंद्र बबली ने स्कूल में कार्यक्रम को पूरा किया और बच्चों को शपथ दिलाई.

देवेंद्र बबली का सरपंच पर निशाना: देवेंद्र बबली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपये दे रही है. लेकिन कुछ लोग विकास को रोके हुए हैं. गौरतलब है कि फतेहाबाद का गांव समैन सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल का गांव है. उनके गांव में यात्रा का विरोध किया जाएगा. इसकी आशंका देवेंद्र बबली को पहले से थी. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देवेंद्र बबली का कार्यक्रम सफल रहा. बता दें कि सरपंच एसोसिएशन टेंडरिंग के विरोध में लगातार पंचायत मंत्री के खिलाफ रही है.

फतेहाबाद: हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद में गांव समैन पहुंचे. जहां मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शनिवार को बबली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव समैन पहुंचे थे. सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल की अगुवाई में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए. जैसे ही मंत्री आए तो उन्होंने नारेबाजी शुरू की.

भारी पुलिस बल तैनात: हरियाणा सरकार की विकसित भारत जन संवाद यात्रा के विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. बता दें कि गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जैसे ही देवेंद्र बबली स्कूल पहुंचे तो स्कूल के बाहर खड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. देवेंद्र बबली के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे दिखाकर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने नारेबाजी जारी रखी. हालांकि स्कूल में ग्रामीण एंट्री नहीं कर पाए. जिसके चलते देवेंद्र बबली ने स्कूल में कार्यक्रम को पूरा किया और बच्चों को शपथ दिलाई.

देवेंद्र बबली का सरपंच पर निशाना: देवेंद्र बबली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपये दे रही है. लेकिन कुछ लोग विकास को रोके हुए हैं. गौरतलब है कि फतेहाबाद का गांव समैन सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल का गांव है. उनके गांव में यात्रा का विरोध किया जाएगा. इसकी आशंका देवेंद्र बबली को पहले से थी. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देवेंद्र बबली का कार्यक्रम सफल रहा. बता दें कि सरपंच एसोसिएशन टेंडरिंग के विरोध में लगातार पंचायत मंत्री के खिलाफ रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद एचएसवीपी में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, सरकारी की जगह काम करते मिले प्राइवेट कर्मचारी

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय में किया सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन, ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.