ETV Bharat / state

टोहाना में शख्स ने किया रावण दहन का विरोध, जानिए क्यों ? - टोहाना में रावण दहन का विरोध

टोहना में एक शख्स ने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर और रावण के पुतले के पास खड़े होकर लोगों से रावण को नहीं जलाने की अपील की. अमित शर्मा ने कहा कि ये एक कुप्रथा है जो सालों से चली आ रही है. जिसका अंत होना चाहिए.

रावण दहन का विरोध
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:07 PM IST

फतेहाबाद: पूरे देश में रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई के जीत के के पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से बनाया गया. कहीं सबसे ऊंचे रावण को जलाया गया तो कहीं ऐसे रावण को जलाया गया जो प्रदूषण रहित था. वहीं इस बीच टोहाना में रावण दहन का विरोध किया गया.

टोहाना में दशहरे का विरोध
रावण दहन का विरोध करने वाले शख्स ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया. जो मानवाधिकार संस्थान का कार्यकर्ता है. अमित शर्मा ने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर और रावण के पुतले के पास खड़े होकर लोगों से रावण को नहीं जलाने की अपील की. अमित शर्मा ने कहा कि ये एक कुप्रथा है जो सालों से चली आ रही है. जिसका अंत होना चाहिए.

क्यों किया दशहरे का विरोध ?
अमित शर्मा ने कहा कि रावण एक महान इंसान था. हम रेपिस्ट और हत्यारों को तो छोड़ देते हैं, लेकिन हर साल रावण जैसे महान इंसान का पुतला जला देते हैं. अगर वाकई में बुराई पर अच्छाई की जीत करनी है तो हमें इसके लिए रेपिस्ट और हत्यारों को सजा दिलानी होगी. ऐसा करके ही हम असल विजयदशमी मना सकेंगे.

टोहाना में शख्स ने किया रावण दहन का विरोध, क्लिक कर देखें वीडियो.

सीएम मनोहर लाल ने करनाल में बटन दबाकर किया रावण दहन

क्यों मनाया जाता है दशहरा ?
पौराणिक कथाओं के मुताबिक जब भगवान राम 14 वर्षों के वनवास में थे तो लंकापति रावण ने उनकी पत्नी सीता का अपहरण कर उन्हें लंका की अशोक वाटिका में बंदी बना कर रखा लिया था. श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान और वानर सेना के साथ रावण की सेना से लंका में ही पूरे नौ दिनों तक युद्ध लड़ा. मान्यता है कि उस समय प्रभु राम ने देवी माँ की उपासना की थी और उनके आशीर्वाद से आश्विन मास की दशमी तिथि पर अहंकारी रावण का वध किया था. जिस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था उसी दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है.

फतेहाबाद: पूरे देश में रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई के जीत के के पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से बनाया गया. कहीं सबसे ऊंचे रावण को जलाया गया तो कहीं ऐसे रावण को जलाया गया जो प्रदूषण रहित था. वहीं इस बीच टोहाना में रावण दहन का विरोध किया गया.

टोहाना में दशहरे का विरोध
रावण दहन का विरोध करने वाले शख्स ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया. जो मानवाधिकार संस्थान का कार्यकर्ता है. अमित शर्मा ने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर और रावण के पुतले के पास खड़े होकर लोगों से रावण को नहीं जलाने की अपील की. अमित शर्मा ने कहा कि ये एक कुप्रथा है जो सालों से चली आ रही है. जिसका अंत होना चाहिए.

क्यों किया दशहरे का विरोध ?
अमित शर्मा ने कहा कि रावण एक महान इंसान था. हम रेपिस्ट और हत्यारों को तो छोड़ देते हैं, लेकिन हर साल रावण जैसे महान इंसान का पुतला जला देते हैं. अगर वाकई में बुराई पर अच्छाई की जीत करनी है तो हमें इसके लिए रेपिस्ट और हत्यारों को सजा दिलानी होगी. ऐसा करके ही हम असल विजयदशमी मना सकेंगे.

टोहाना में शख्स ने किया रावण दहन का विरोध, क्लिक कर देखें वीडियो.

सीएम मनोहर लाल ने करनाल में बटन दबाकर किया रावण दहन

क्यों मनाया जाता है दशहरा ?
पौराणिक कथाओं के मुताबिक जब भगवान राम 14 वर्षों के वनवास में थे तो लंकापति रावण ने उनकी पत्नी सीता का अपहरण कर उन्हें लंका की अशोक वाटिका में बंदी बना कर रखा लिया था. श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान और वानर सेना के साथ रावण की सेना से लंका में ही पूरे नौ दिनों तक युद्ध लड़ा. मान्यता है कि उस समय प्रभु राम ने देवी माँ की उपासना की थी और उनके आशीर्वाद से आश्विन मास की दशमी तिथि पर अहंकारी रावण का वध किया था. जिस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था उसी दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है.

Intro:टोहाना हरियाणा - रावण दहन को लेकर जताया विरोध, बाजुओं पर काली पटिटयां बांधी, रावण के पुतले के पास खडे होकर की अपील। पिछले कई सालों से कर है रावण दहन का विरोधBody:मानवाधिकार कार्यकर्ता अमित शर्मा ने साथियों सहित रावण दहण के स्थान पर जाकर रावण दहन न करने की अपील की, उन्होने अपने हाथों पर काली पटिटयां बांध रखी थी उन्होनें रावण दहन के स्थान पर जाकरकर रावण के पुतले के पास खडे होकर अपना भाषण भी दिया जिसमें उन्होनें कहा कि पिछले लंबे समय से हम रावण दहन करते जा रहे है परन्तु समाज से बुराईयां नहीं मिट रही इसका मतलब ये है कि हम बुराईयों न जला कर बस पुतला जला रहे है हमें चाहिए कि असल बुराईयों को जलाए। Conclusion:bite1 - अमित शर्मा मानवाअधिकार कार्यकर्ता टोहाना।
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.