फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद भी निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाया. जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से फतेहाबाद के कई स्कूलों में छापेमारी की गई और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को घर भेजा गया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई थी. कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए थे, लेकिन फतेहाबाद के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह न करते हुए आज छोटे बच्चों को भी स्कूल में बुलाया. इस बात की जानकारी जब फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग को लगी तो उनके द्वारा कई स्कूलों में छापेमारी की गई.
ये पढ़ें- खतरे में नॉन बीएड और नॉन एचटेट पास पीजीटी टीचर्स की नौकरी, जानें पूरा मामला
आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई- स्कूल संचालक
जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूलों को फटकार भी लगाई गई और तुरंत स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों को घर भेजा गया. जिला शिक्षा अधिकारी की छापेमारी के बाद स्कूल संचालक बहाना बनाते नजर आए कि उन्हें छुट्टी के आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई थी, इसी के चलते आज उन्होंने स्कूलों की छुट्टी नहीं की.
ये पढ़ें- जींद में निजी स्कूल संचालकों ने खोले स्कूल, सरकार से की राहत की मांग
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी हिदायत
मीडिया से बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाया जा सकता. उन्हें सूचना मिली थी कि कई स्कूलों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने फतेहाबाद के स्कूल सहित कई स्कूलों में छापेमारी की है. जहां पर स्कूल प्रबंधकों का कहना था कि उन्हें आदेश प्राप्त नहीं हुए. इसके बाद आज उनके द्वारा स्कूल प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि वह नियमों का पालन करें. उनके द्वारा स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों को घर भेज दिया गया है.
ये पढ़ें- हरियाणा में स्कूल बंद होने का विरोध, आदेश वापस नहीं लेने पर प्राइवेट स्कूलों ने दी ये चेतावनी