ETV Bharat / state

टोहाना के खनोरा गांव में जोहड़ का पानी दूषित, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार - पानी की परेशानी

टोहाना के गांव में जोहड़ का पानी गंदा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पशुओं के लिए पीने के पानी का प्रबंध करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव के तालाब में पशु भी नहीं नहा सकते.

टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में सामुहिक जोहड़
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:01 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में इन दिनों भारी पानी की किल्लत है. गांव के जोहड़ का पानी दूषित हो चुका है. पानी गंदा होने की वजह गांव का सारा दूषित पानी जोहड़ में छोड़ा जाना है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि इस तालाब में पशु भी नहीं नहा सकते.

बता दें कि कुछ समय पहले ही गांव में जोहड़ की खुदाई हुई थी. बारिश का पानी इकट्ठा कर इस जोहड़ से रोजाना के काम के लिए पानी इकट्ठा किया जाता है. वहीं जोहड़ में समय-समय पर साफ पानी भी छोड़ा जाता है. टयूबवैल का प्रबंध किया जाता है. इसके अलावा जिस गांव के पास नहर के पानी की व्यवस्था होती है, उसका पानी भी जोहड़ में छोड़ा जाता है ताकि जोहड़ में पानी की किल्लत न हो सके.

टोहाना: खनोरा गांव में जोहड़ का पानी दूषित, देखिए वीडियो

ये पढे़ं- महम-दादरी सब ब्रांच नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार
इस समय गांव जोहड़ का पानी गंदा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पशुओं के पीने के पानी का प्रबंध करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जोहड से बदबू होने के कारण गांव का वातावरण भी दूषित हो रहा है.

जोहड़ के आसपास घरों में रहने वाले परिवारों का जीना दूभर हो गया है, जब हवा गांव की ओर चलती है. पूरे गांव में दूषित हवा फैलने से बीमारियां पनपने का डर बना हुआ है. इसके चलते गांववासियों ने प्रशासन और सरकार से जोहड़ को साफ करवाने की गुहार लगाई है.

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में इन दिनों भारी पानी की किल्लत है. गांव के जोहड़ का पानी दूषित हो चुका है. पानी गंदा होने की वजह गांव का सारा दूषित पानी जोहड़ में छोड़ा जाना है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि इस तालाब में पशु भी नहीं नहा सकते.

बता दें कि कुछ समय पहले ही गांव में जोहड़ की खुदाई हुई थी. बारिश का पानी इकट्ठा कर इस जोहड़ से रोजाना के काम के लिए पानी इकट्ठा किया जाता है. वहीं जोहड़ में समय-समय पर साफ पानी भी छोड़ा जाता है. टयूबवैल का प्रबंध किया जाता है. इसके अलावा जिस गांव के पास नहर के पानी की व्यवस्था होती है, उसका पानी भी जोहड़ में छोड़ा जाता है ताकि जोहड़ में पानी की किल्लत न हो सके.

टोहाना: खनोरा गांव में जोहड़ का पानी दूषित, देखिए वीडियो

ये पढे़ं- महम-दादरी सब ब्रांच नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार
इस समय गांव जोहड़ का पानी गंदा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पशुओं के पीने के पानी का प्रबंध करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जोहड से बदबू होने के कारण गांव का वातावरण भी दूषित हो रहा है.

जोहड़ के आसपास घरों में रहने वाले परिवारों का जीना दूभर हो गया है, जब हवा गांव की ओर चलती है. पूरे गांव में दूषित हवा फैलने से बीमारियां पनपने का डर बना हुआ है. इसके चलते गांववासियों ने प्रशासन और सरकार से जोहड़ को साफ करवाने की गुहार लगाई है.

Intro:टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में सामुहिक जोहड़ (तालाब) का पानी हुआ दुषित, गांव का गन्दा पानी छोड़ा जा रहा है तालाब में, पशुओं के पीने के पानी के लिए सकंट गहराया, बडे स्तर पर पशुओं के पानी की व्यवस्था करने में हो रही भारी परेशानी, प्रशासन से जोहड़ की सफाई व शुद्ध पानी का प्रबंध करवाने की लगाई गुहार।Body:लगभग प्रत्येक गांव में पशुओं के पीने के लिए पानी व उनके नहाने धोने के लिए गांव में खुदाई कर सामुहिक जोहड़ यानी तालाब का प्रबंध किया जाता है ताकि सुबह व सांयकाल के समय पशुपालक अपने पशुओं को पानी पिलाने के अलावा नहला सके। जोहड़ में पानी एकत्रित करने के लिए गांववासियों द्वारा टयूब्वेल का प्रबंध किया जाता है इसके अलावा जिस गांव के पास नहर के पानी की व्यवस्था होती है उसका पानी भी जोहड़ में छोड़ा जाता है ताकि जोहड़ में पानी की किल्लत न हो सके। गांव खनोरा में भी जोहड की खुदाई की हुई है जिसमें समय समय पर साफ पानी छोड़ा जाता है लेकिन इन दिनों जोहड़ का पानी दुषित हो चुका क्योंकि गांव में गंदे पानी की निकासी अलग न होने से गांव का सारा गंदा पानी जोहड़ में जा रहा है जिस कारण साफ पानी धीरे धीरे इस कदर दुषित हो गया है जो पशुओं के पीने तो क्या नहलाने लायक भी नही बख्चा है।
गांववासियों को अपने तौर पर पशुओं के पीने के पानी का प्रबंध करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पानी में बदबू होने के कारण गांव का वातावरण भ्भी दुषित हो रहा है। जोहड़ के आसपास घरों में रहने वाले परिवारों का जीना दुभर हो गया है जब हवा गांव की ओर चलती है तो पुरे गांव में दुषित हवा फैलने से बिमारियां पनपने का भय बना हुआ है। इसके चलते गांववासियों ने प्रशासन व सरकार से जोहड़ को साफ करवाने की गुहार लगाई है।Conclusion:bite1_ - गुरतेज सिंह ग्रामिण
bite_2 - गुरपाल सिंह ग्रामिण
vis1 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.