फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में इन दिनों भारी पानी की किल्लत है. गांव के जोहड़ का पानी दूषित हो चुका है. पानी गंदा होने की वजह गांव का सारा दूषित पानी जोहड़ में छोड़ा जाना है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि इस तालाब में पशु भी नहीं नहा सकते.
बता दें कि कुछ समय पहले ही गांव में जोहड़ की खुदाई हुई थी. बारिश का पानी इकट्ठा कर इस जोहड़ से रोजाना के काम के लिए पानी इकट्ठा किया जाता है. वहीं जोहड़ में समय-समय पर साफ पानी भी छोड़ा जाता है. टयूबवैल का प्रबंध किया जाता है. इसके अलावा जिस गांव के पास नहर के पानी की व्यवस्था होती है, उसका पानी भी जोहड़ में छोड़ा जाता है ताकि जोहड़ में पानी की किल्लत न हो सके.
ये पढे़ं- महम-दादरी सब ब्रांच नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार
इस समय गांव जोहड़ का पानी गंदा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पशुओं के पीने के पानी का प्रबंध करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जोहड से बदबू होने के कारण गांव का वातावरण भी दूषित हो रहा है.
जोहड़ के आसपास घरों में रहने वाले परिवारों का जीना दूभर हो गया है, जब हवा गांव की ओर चलती है. पूरे गांव में दूषित हवा फैलने से बीमारियां पनपने का डर बना हुआ है. इसके चलते गांववासियों ने प्रशासन और सरकार से जोहड़ को साफ करवाने की गुहार लगाई है.