फतेहाबाद: जिले के टोहाना में कोराना लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का बजरंग दल और एबीवीप कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर हौसला अफजाई किया. कार्यकर्ताओं ने टोहाना सब्जी मंडी के बाहर सुबह 6 बजे पहुंचकर वहां खड़े पुलिसकर्मी और दुर्गा शक्ति टीम को फूलों का हार डालकर और पुष्प की वर्षा करके अभिनंदन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें ऐसे समय में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों के उत्साहवर्धन की जरुरत है. क्योंकि इस जंग के दौरान भी ये तमाम कर्मवीर 20- 20 घंटे ड्यूटी देकर हमारी जान की हिफाजत में लगे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये पुलिसकर्मी सब्जी मंडी में सुबह 4:00 बजे पहुंच जाते हैं और लगातार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं.
ये भी पढ़ें-लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर
बता दें कि सबसे पहले इस तरह के दृश्य चंडीगढ़ से सामने आए थे, जहां सफाई कर्मचारियों पर लोगों ने फूलों की बारिश कर उनकी हौसला अफजाई की थी और ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद पंजाब के सीएम ने भी वीडियो को शेयर किया था.