टोहाना: जाखल गांव चांदपुरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में की बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. घर के पीछे ही जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने कुल 36 किलो 940 ग्राम वजन की अफीम जब्त की है.
थाना प्रभारी कविता ने बताया कि टोहाना उपमण्डल में गांव चांदपुरा में छत्रसिंह पुत्र लीला सिंह अपने घर पर पीछे खाली जगह में अफीम का कारोबार करता है. इसने वहां पर अफीम के पौधे लगा रखे थे. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 238 पौधे मिले. जिनका वजन 37 किलोग्राम पाया गया.