ETV Bharat / state

घर में ही उगा रखी थी अफीम, पुलिस ने 238 पौधे को जब्त किया - Police arrested

पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. जिसका वजन 36 किलो 940 ग्राम है.

घर में ही उगा रखी थी अफीम
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:15 AM IST

टोहाना: जाखल गांव चांदपुरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में की बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. घर के पीछे ही जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने कुल 36 किलो 940 ग्राम वजन की अफीम जब्त की है.

पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं

थाना प्रभारी कविता ने बताया कि टोहाना उपमण्डल में गांव चांदपुरा में छत्रसिंह पुत्र लीला सिंह अपने घर पर पीछे खाली जगह में अफीम का कारोबार करता है. इसने वहां पर अफीम के पौधे लगा रखे थे. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 238 पौधे मिले. जिनका वजन 37 किलोग्राम पाया गया.

टोहाना: जाखल गांव चांदपुरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में की बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. घर के पीछे ही जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने कुल 36 किलो 940 ग्राम वजन की अफीम जब्त की है.

पुलिस ने 238 अफीम के पौधे जब्त किए हैं

थाना प्रभारी कविता ने बताया कि टोहाना उपमण्डल में गांव चांदपुरा में छत्रसिंह पुत्र लीला सिंह अपने घर पर पीछे खाली जगह में अफीम का कारोबार करता है. इसने वहां पर अफीम के पौधे लगा रखे थे. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 238 पौधे मिले. जिनका वजन 37 किलोग्राम पाया गया.

Intro:टोहाना के जाखल गांव चांदपुरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में की बडी कार्यवाही, 238 अफीम के पौधे किए जब्त, घर के पिछे ही जमीन पर की जा रही थी खेती। कुल 36 किलो 940गा्रम वजन की अफीम जब्त कर की गई सीलबन्द, मामला दर्ज कोर्ट में आरोपी को किया जाएगा पेश। थाना प्रभारी ने दी जानकारी। Body:नशे का कारोबार अलग-अलग तरीकों से कई बार हमारे सामने आता है जो हमें चौका कर रख देता है ऐसा ही एक मामला टोहाना के गांव चांदपुरा से आया है। जहां पर एक व्यक्ति ने नशे के कारोबार को अपने घर में ही अंजाम दे डाला। पुलिस से मिलकी जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने अपने घर के पीछे की जमीन पर अफीम की खेती की। पर इस बीच इसकी सुचना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने मौके पर पहुच कर जो पाया उसके बारे में थाना प्रभारी कविता ने बताया कि टोहाना उपमण्डल में गांव चांदपुरा में छत्रसिंह पुत्र लीला सिंह अपने घर पर पीछे ख्खाली जगह में अफीम का कारोबार करता है इसने वहां पर अफीम के पौधे लगा रखे थे। सुचना के आधार पर छापेमारी की गई तो 238पौधे मिले। जिनका वजन किया गया तो 37किलोग्राम वजन पाया गया। एनडीपीएस का मामला दर्ज कर दिया गया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट          
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल 001 - बाईट कविता एसएचओ जाखल टोहाना ।
फाईल 002 -कट शॉट (सीलबन्द अफीम के पौधे, आरोपी के कट शॉट पुलिस के साथ, थाना जाखल के कट शॉट)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.