फतेहाबाद: गांव भूथन कला में हॉरर किलिंग के मामले में करीब 3 महीने बाद पुलिस ने मुख्य आरेपियों को गिरफ्तार कर ही लिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अंतरजातीय विवाह से खफा होकर अपनी बहू को मौत की नींद सुला दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर, मृतका का देवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी ननद फरार बताई जा रही है.
अंतरजातीय विवाह से खुश नहीं था परिवार
फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि गांव भूथन कला निवासी रविंद्र ने गांव की ही लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे उसका परिवार नाखुश था. फिर 7 जुलाई को रविंद्र ने अपनी पत्नी अंजू के लापता होने की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी.
रविंद्र ने अपनी पत्नी के गायब होने के मामले में अपने परिजनों पर ही शक जाहिर किया था, जिसके बाद पुलिस ने रविंद्र के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने रविंदर की पत्नी अंजू को नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में डुबोकर मार दिया है.
आरोपी ससुर और देवर गिरफ्तार, ननद अभी तक फरार
रविंद्र के पिता और भाई के कबूलनामे के बाद पुलिस ने भट्टू इलाके से मृतका के शव को भी बरामद कर लिया. वहीं आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. डीएसपी ने बताया कि हत्या की इस साजिश में मृतका अंजू की ननद भी शामिल है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले अंतरजातीय विवाह के चलते नाराज थे, वहीं विवाह को 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंजु मां नहीं बन सकी थी, जिसके चलते ससुर ने अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर अपनी ही बहू को मौत की नींद सुलाने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार