ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बोले मोदी, हरियाणा की जमीन पर कांग्रेस ने की भ्रष्टाचार की खेती

'क्या कोई देश बिना मजबूत रक्षा नीति के विश्व शक्ति बन सकता है. क्या कांग्रेस और उनके महामिलावटी पार्टियों ने इस बारे में कुछ बोला है. वो इस बार में कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि उनका इतिहास यही है. कांग्रेस ने ना सेना का सम्मान किया न किसान का मान किया'

author img

By

Published : May 8, 2019, 7:51 AM IST

Updated : May 8, 2019, 3:02 PM IST

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

फतेहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करने पहुंचे. इससे पहले पीएम ने अगस्त 1999 में फतेहाबाद में बतौर हरियाणा प्रभारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आए थे.

पीएम मोदी के साथ मंच पर शिरोमणिअकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सिरसा लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, हिसार लोकसभा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह समेत बीजेपी की तमाम बीजेपी नेता भी मंच पर मौजूद थे.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातेंः

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत माता की जय, लोगों का राम-राम और सत् श्रीअकाल कहकर भाषण शुरूआत की. इस दौरान धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला है. मैं सभी संतों का नमन करता हूं.

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी नरेंद्र मोदी


कांग्रेस पर पीएम का वार

पीएम ने कहा कि देश में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो पता चल जाएगा. कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं. विरोधियों के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं.

रक्षा नीति पर पीएम मोदी

मुझे आप सभी के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला है. उसी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. कोई राष्ट्र अपनी रक्षा नीति को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति नहीं बन सकता है. जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता, दुनिया भी उसकी बात नहीं सुनती है.

2014 से पहले सैनिकों की स्थिति पर पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ बयान देती थी.

सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी

2014 में नई सरकार आपने बनाई. उसने अपनी बाजुएं खोल दीं और दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा. पहले जमीन से गए और फिर दूसरी बार आसमान से. उसके बाद दुश्मनों का खात्मा किया. आज आतंकी छुपकर बैठे हैं.

वैश्विक आतंकी मसूद अजहर पर पीएम का वार

आतंकियों का सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित हो चुका है. कांग्रेस सरकार आज तक ये काम नहीं करवा पाई, उनकी नीयत सही नहीं थी.

हरियाणा की माताओं की तारीफ करते पीएम

हरियाणा की माताएं वीर सपूतों को जन्म देती हैं. हरियाणा का ऐसा कोई गढ़ नहीं, जहां का कोई बेटा देश की सेवा न कर रहा हो. हमें माताओं पर नाज है. कांग्रेस कह रही है कि दिल्ली में उनकी सरकार आने पर देशद्रोह का कानून हटाएगी. ऐसे में दुश्मनों को खुली छूट मिल जाएगी.

किसानों की जमीन खरीद पर पीएम

कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार की खेती की है. सबूत लोगों के सामने हैं. हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय में कौड़ियों के भाव पर किसानों की जमीन हड़पने का खेल खेला गया. ये चौकीदार उन्हें कोर्ट तक ले गया. आज वे जमानत के लिए कोर्ट में एड़िया रगड़ रहे हैं.

1984 दंगों पर पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 1984 में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित सिख परिवारों और उनके बच्चों की हत्या की गई. 34 साल तक दर्जन भर आयोग बने, पर सिखों को इंसाफ नहीं मिला. मैंने न्याय दिलाने का वादा किया था और वादा आज पूरा हो रहा है. सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे, उसे कांग्रेस ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया.

फतेहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करने पहुंचे. इससे पहले पीएम ने अगस्त 1999 में फतेहाबाद में बतौर हरियाणा प्रभारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आए थे.

पीएम मोदी के साथ मंच पर शिरोमणिअकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सिरसा लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, हिसार लोकसभा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह समेत बीजेपी की तमाम बीजेपी नेता भी मंच पर मौजूद थे.

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातेंः

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत माता की जय, लोगों का राम-राम और सत् श्रीअकाल कहकर भाषण शुरूआत की. इस दौरान धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला है. मैं सभी संतों का नमन करता हूं.

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी नरेंद्र मोदी


कांग्रेस पर पीएम का वार

पीएम ने कहा कि देश में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो पता चल जाएगा. कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं. विरोधियों के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं.

रक्षा नीति पर पीएम मोदी

मुझे आप सभी के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला है. उसी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. कोई राष्ट्र अपनी रक्षा नीति को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति नहीं बन सकता है. जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता, दुनिया भी उसकी बात नहीं सुनती है.

2014 से पहले सैनिकों की स्थिति पर पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ बयान देती थी.

सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी

2014 में नई सरकार आपने बनाई. उसने अपनी बाजुएं खोल दीं और दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा. पहले जमीन से गए और फिर दूसरी बार आसमान से. उसके बाद दुश्मनों का खात्मा किया. आज आतंकी छुपकर बैठे हैं.

वैश्विक आतंकी मसूद अजहर पर पीएम का वार

आतंकियों का सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित हो चुका है. कांग्रेस सरकार आज तक ये काम नहीं करवा पाई, उनकी नीयत सही नहीं थी.

हरियाणा की माताओं की तारीफ करते पीएम

हरियाणा की माताएं वीर सपूतों को जन्म देती हैं. हरियाणा का ऐसा कोई गढ़ नहीं, जहां का कोई बेटा देश की सेवा न कर रहा हो. हमें माताओं पर नाज है. कांग्रेस कह रही है कि दिल्ली में उनकी सरकार आने पर देशद्रोह का कानून हटाएगी. ऐसे में दुश्मनों को खुली छूट मिल जाएगी.

किसानों की जमीन खरीद पर पीएम

कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार की खेती की है. सबूत लोगों के सामने हैं. हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय में कौड़ियों के भाव पर किसानों की जमीन हड़पने का खेल खेला गया. ये चौकीदार उन्हें कोर्ट तक ले गया. आज वे जमानत के लिए कोर्ट में एड़िया रगड़ रहे हैं.

1984 दंगों पर पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 1984 में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित सिख परिवारों और उनके बच्चों की हत्या की गई. 34 साल तक दर्जन भर आयोग बने, पर सिखों को इंसाफ नहीं मिला. मैंने न्याय दिलाने का वादा किया था और वादा आज पूरा हो रहा है. सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे, उसे कांग्रेस ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया.

Intro:Body:

pm 


Conclusion:
Last Updated : May 8, 2019, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.