फतेहाबाद: विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने या फिर वोट डालते समय की वीडियो या फोटो लेने वालों पर इस बार चुनाव आयोग सख्ती बरतेगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर किसी तरह की फोटो या वीडियो नहीं बनाया जाएगा.
मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेना पड़ेगा महंगा
चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते हुए या सेल्फी लेते हुए कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर कोई व्यक्ति फोटो या वीडियो लेगा तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही मौके के पीठासीन अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग ने साफ आदेश दिए हैं कि कोई भी वोटर मतदान केंद्र में किसी तरह की फोटो या वीडियो वोटिंग करते हुए नहीं बनाएगा.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जानिए प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी
सोशल मीडिया पर प्रचार पर भी सख्ती की तैयारी
अमुमन यह देखा जाता है कि कोई उम्मीदवार अपने दोस्तों से या अपने लोगों से अपने प्रति माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करवाते हैं. या फिर कोई पार्टी अपना एजेंडा सोशल मीडिया के माध्यम से चलाती है. इससे बचने के लिए फतेहाबाद डीसी धीरेंद्र खडगता ने चुनाव आयोग के पास अपनी रिपोर्ट भेज दी है. उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग द्वारा सख्ती संबंधी आदेश दिए जाएंगे.
चुनाव आयोग के आदेशों के बारे में फतेहाबाद के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडगता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोबाइल प्रयोग का संज्ञान लिया गया. इस विधानसभा चुनाव के लिए आदेश जारी किए गए हैं कि मतदान केंद्र में यदि मोबाइल के जरिए कोई फोटो या वीडियो वोटिंग करते हुए बनाया जाता है तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी.