फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ गया. दरअसल, फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर वर्दी में एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक पर सवार था और लाल बत्ती चौक पर पीछे से खड़े किसी व्यक्ति ने बिना हेलमेट के बाइक सवार पुलिसकर्मी का फोटो खींचकर वायरल कर दिया और ये फोटो वायरल होते हुए पुलिस डिपार्टमेंट तक जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें- कुलवंत बाजीगर बोले, 370 होगा चुनावी मुद्दा अब मिली है असली आज़ादी
ऑनलाइन चालान काटा गया
ये फोटो संज्ञान में आने पर ट्रैफिक पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर बाइक नंबर की पहचान की और बाइक का ऑनलाइन चालान काट दिया. फतेहाबाद ट्रैफिक थाना के एसएचओ रामधन ने बताया कि ऑनलाइन चालान काट दिया गया है और चालान पोस्टल के जरिए संबंधित बाइक नंबर के एड्रेस पर भेज दिया गया है. ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जो भी चालान राशि निर्धारित होगी उसी के हिसाब से चालान भरवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अगर ऑनलाइन प्रक्रिया में पुराने नियम के तहत चालान भुगतान होता है तो 100 रुपये का चालान भरा जाएगा और अगर नए नियम के अनुसार चालान भुगतान होता है तो 1000 रुपये का चालान भरा जाएगा.
एसएचओ रामधन ने बताया कि आम लोग नए ट्रैफिक रूल लागू होने के बाद जागरूक हुए हैं और इसी जागरूकता के चलते लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति संजीदगी दिखाते हुए पुलिसकर्मी और आम जनता के बीच भेदभाव खत्म करने के लिए पहल कर रहे हैं और इसका हम स्वागत करते हैं.