फतेहाबादः उत्तरी भारत में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से इन दिनों हरियाणा में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले ठण्ड कुछ देरी से पड़ी है. लेकिन पिछले एक-दो दिन से लगभग पूरा भारत शीत लहर की चपेट में है. लोग ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के अलावा आग के अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. वाहनों की रफ्तार भी कम हुई है. बीते दो दिन से सूरज ना के बराबर ही निकल पाया है. जिससे वातावरण में ठण्ड बढ़ गई है.
ठण्ड बुजुर्गों और बच्चों के लिए नुकसानदायक
टोहाना-भूना रोड पर आग का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे व्यक्ति रमेश कुमार ने बताया कि दो-तीन दिनों से शीत लहर चल रही है. जिससे बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों को गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलना पड़ रहा है और आग का सहारा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- सांसद और विधायकों को मिलेगा VIP ट्रीटमेंट! मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर
गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है सर्दी
गांव मादूवाना के पास खेत में काम कर रहे किसान नायब सिंह ने बताया कि ठण्ड काफी बढ़ गई है. जो गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है. लेकिन ये इस सर्दी से सब्जी की फसलों नुकसान होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः- पंचकूला CBI कोर्ट में मानेसर लैंड डील मामले की सुनवाई, हुड्डा समेत अन्य आरोपी हुए पेश