ETV Bharat / state

चुनाव आयोग BJP की कठपुतली, नहीं हो सकता निष्पक्ष चुनाव- निशान सिंह - CONGRESS

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने चुनाव आयोग को बीजेपी के हाथ की कठपुतली बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के होते हुए निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं कि जा सकती है.

'चुनाव आयोग है BJP की कठपुतली'
author img

By

Published : May 3, 2019, 7:56 PM IST


फतेहाबाद: जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह जेजेपी-आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करने टोहना पहुंचे . जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान और आढ़तियों की बेकर्दी कर रही है. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने वाली है.

बीजेपी-चुनाव आयोग पर निशान सिंह ने लगाए आरोप

चुनाव आयोग पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. निशान सिंह ने चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बताया है. निशान सिंह ने कहा जबतक मोदी जी के हाथ में पॉवर है तबतक निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नही की जा सकती है.

जीत का किया दावा
निशान सिंह ने कहा कि आज जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हैं. प्रदेश ही नहीं देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. लोग परिवर्तन चाह रहे है, केजरीवाल का कामकाज, दुष्यंत की छवि और चौधरी देवीलाल की विरासत को लेकर उन्हें सभी जातियों से सहयोग मिल रहा है.


फतेहाबाद: जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह जेजेपी-आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करने टोहना पहुंचे . जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान और आढ़तियों की बेकर्दी कर रही है. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने वाली है.

बीजेपी-चुनाव आयोग पर निशान सिंह ने लगाए आरोप

चुनाव आयोग पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. निशान सिंह ने चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बताया है. निशान सिंह ने कहा जबतक मोदी जी के हाथ में पॉवर है तबतक निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नही की जा सकती है.

जीत का किया दावा
निशान सिंह ने कहा कि आज जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हैं. प्रदेश ही नहीं देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. लोग परिवर्तन चाह रहे है, केजरीवाल का कामकाज, दुष्यंत की छवि और चौधरी देवीलाल की विरासत को लेकर उन्हें सभी जातियों से सहयोग मिल रहा है.

Intro:निशान सिंह ने सरकार का लिया आडे हाथ कहा..चुनाव आयोग बना है सरकार की कटपुतली,जब तक मोदी जी के हाथ में कमाड है निष्पक्ष चुनाव की उममीद नहीं की जा सकती...वर्तमान में किसान व आढती की हो रही है बेकर्दी। पार्टी प्रत्याक्षी निर्मल ङ्क्षसह का कहना है राजनिती समाज सेवा का बडा माध्यम, जीत जनता के हाथ में। Body:देश की सबसे बडी पंचायत के चुनाव में कोई पार्टी भी अपनी जीत को सुनिश्तित करवाने में कोई कोर-कसर छोडती दिखाई नहीं दे रही है जिसमें लगभग सभी पार्टियों के तुफानी दौरे चल रहे है जिसमें जेजेपी व आम आदमी पार्टी गठबध्ंान के प्रत्याक्षी निर्मल सिंह व जजपा पार्टी अध्यक्ष निशान सिंह ने गांव-गांव जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की है जिसमें निर्मल सिंह अपनी साफ छवि व पार्टी की कार्यशैली को लेकर वोट की अपील कर रहे हैवही उन्होनें सिरसा लोकसभा के विकास के लिए वोट की अपील की, उन्होनें घगगर के साथ बेटिया की शिक्षा व परिवहन की समस्या पर भी सवाल उठाए। सांस्कृति कर्मी के बाद राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि यह समाज सेवा का बडा माध्यम है वही जीत के बारे में उनका कहना था कि यह जनता के हाथ में है ।
वही पार्टी प्रदेशअध्यक्ष निशान सिंह ने जहां अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा वही चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए उनका कहना था कि परिर्वतन की लहर चल रही है लोग परिवर्तन चाह रहे है केजरीवाल का कामकाज, दुष्यन्त की छवि व चौधरी देवीलाल विरासत को लेकर उन्हे सभी जातियों से सहयोग मिल रहा है। उनहोनें किसान व आढती की वर्तमान में बेकर्दी पर सवाल उठाए। सरकार के किसान के खुन चुसने में कोई कमी नहीं है। कांग्रेस अन्र्तविरोध का शिकार है। उनका कहना था हमारे सभी उममीदवार नौजवान व शिक्षित है वही उनहोनें चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तो कटपुतली बना हुआ है आज पुलिस कार्यक्रम करवा रही है। अधिकारी कार्यक्रम करवा रहे है सरकार के कैडीडेट के...... क्या इसे प्रजातंत्र कह सकते है। उनका कहना था कि जब तक मोदी जी के हाथ में कमाड है निष्पक्ष चुनाव की उममीद नहीं की जा सकती..आज के दिन सरकारी तंत्र से दबा कर लोगों से वोट लिया जा रहा है। उनका यह भी कहना था कि स्थानिय निकाय के पदों पर बैठो लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है। बता दे कि अपने तुफानी दौरे में गठबंधन का लक्ष्य दो दर्जन से अधिक सभाए करने का रहा है। वही अलग-अलग गावों में दूसरी पार्टी को छोडकर जजपा में कुछ लोग शामिल भी हुए।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिर्पोट.....।
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल 001 - बाईट निशान ङ्क्षसह प्रदेशअध्यक्ष जेजेपी हरियाणा
फाईल 002 - बाईट निर्मल ङ्क्षसह प्रत्याक्षी लोकसभा जजपा व आम आदमी पार्टी।
फाईल 003 - कट शॉट गांवों में संबोधित करते हुए व अन्य शॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.