फतेहाबाद: प्रशासन द्वारा बनाए गए सखी वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग युवती फरार हो गई. 15 दिन पहले मां बाप ने युवती की शादी करनी चाही थी. जिसके बाद युवती प्रेमी संग घर से भाग गई थी. पुलिस ने बीती 2 फरवरी को नाबालिग और प्रेमी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था
काउंसलिंग के लिए नाबालिग युवती को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, अब वन स्टॉप सेंटर की दीवार फांदकर नाबालिग लड़की भाग गई है. नाबालिग सेंटर की संचालिका को बाथरूम में बंद कर फरार हुई. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है.
पुलिस ने सेंटर संचालिका की शिकायत पर ये कार्रवाई की. 15 दिन पहले नाबालिग युवती की परिजनों द्वारा शादी की जा रही थी। लेकिन नाबालिग युवती अपने प्रेमी के संग घर से फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बीती 2 फरवरी को काबू किया.
दोनों को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने नाबालिग युवती को काउंसलिंग के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए सखी वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया. जहां पर नाबालिग युवती की काउंसलिंग की जानी थी, लेकिन नाबालिग युवती सेंटर की संचालिका को बाथरूम में बंद करके सेंटर की पिछली दीवार फांद कर फरार हो गई.
जिसके बाद सेंटर संचालिका ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और पुलिस को दी. पुलिस ने अब इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग युवती के भागने का मामला सामने आया है, पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।