फतेहाबाद: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पदभार संभालते ही लगातार एक्शन मोड में हैं. जिसके चलते मंत्री देवेंद्र बबली ने कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर गैर हाजिर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लामबंद भी किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद पहुंचे और फतेहाबाद लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए, सभी अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करने की हिदायत दी.
कैबिनेट मंत्री दवेंद्र बबली ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि फरवरी व मार्च माह तक वो रिक्वेस्ट मोड में हैं. जिसके चलते प्रदेशभर में घूमकर अधिकारियों को अनुरोध ही करेंगे, लेकिन अप्रैल माह में वे विजिलेंस लेकर निकलेंगे और जहां भी कोताही मिलेगी, वहां कार्रवाई के लिए विजिलेंस को रिकमेंड किया जाएगा. शुक्रवार को देवेंद्र बबली फतेहाबाद में गुरू रविदास जयंती को लेकर 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे महा सफाई अभियान को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद
इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि उनकी हलचल से पहले ही अधिकारी अपने को कंट्रोल करें और दायरे में रहने की हिदायद दी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में जांच करवाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी और यदि शिकायतें अधिकारी के खिलाफ आती हैं, तो जो पैसा उन्होंने खाया है, वह निकलवाया जाएगा. वहीं टोहाना में बीते माह विभागीय कार्यालयों में छापों जैसी कार्रवाई फतेहाबाद में करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारी अब पूरी तरह मुस्तैद हैं, ड्यूटी पर हाजिर रहते हैं और अब वे मुझे मौका नहीं देंगे. देवेंद्र बबली ने कहा कि यदि कहीं भी कोताही या कुछ गलत होता पाया गया, तो देवेंद्र बबली रात 2 बजे भी वहां हाजिर मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों से महा सफाई अभियान को सफल बनाने के निर्देश भी दिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP