फतेहाबाद: विश्वभ्भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कहर से छुटकारा पाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने महामृत्युंजय हवन यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें संसार के लोगों के लिए सुख और समृद्धि की कामना करते हुए ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण करके हवनकुंड में आहूती डाली.
कोरोना वायरस से कहर से बचने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन यज्ञ का किया. यह यज्ञ टोहाना के मुख्य बाजार लक्कड़ मार्केट में किया गया. इस दौरान शहर और विश्व के लोगों के कल्याण हेतु मंत्रों का जाप कर भगवान से स्वस्थ जीवन की कामना की गई.
हवन यज्ञ कर रहे हवनकर्ता ने बताया कि इस हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से मुक्ती है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म और हिन्दू परमराओं के अनुसार हवन, यज्ञ की अहम महिमा बताई गई है. महामृत्युंजय हवन का अर्थ है मृत्यू पर विजय पाने के लिए ऐसे मंत्रों का उचारण किया जाता है.
उन्होंने बताया कि हिन्दू पद्धति के अनुसार जब भी देश पर कोई महामारी या आपदा आई, तो मंत्रों उच्चारण से हवन यज्ञ कर उनपर विजय पाई गई है. हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. वातावरण शुद्ध रहेगा तो संसार में जीवन बसर करने वाले प्राणी स्वस्थ रहेंगे.
पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया