ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए फतेहाबाद में किया गया महामृत्युंजय हवन - महामृत्युंजय हव फतेहाबाद कोरोना वायरस

फतेहाबाद के टोहाना के रेलवे रोड स्थित लक्कड़ मार्केट में जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए ब्राह्मण समाज ने महामृत्युंजय हवन यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें देश, प्रदेश और विश्व की शान्ति की कामना की गई.

mahamrityunjaya havan done in fatehabad due to Corona virus
कोरोना से बचाव के लिए फतेहाबाद में किया गया महामृत्युंजय हवन
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:21 PM IST

फतेहाबाद: विश्वभ्भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कहर से छुटकारा पाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने महामृत्युंजय हवन यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें संसार के लोगों के लिए सुख और समृद्धि की कामना करते हुए ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण करके हवनकुंड में आहूती डाली.

कोरोना वायरस से कहर से बचने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन यज्ञ का किया. यह यज्ञ टोहाना के मुख्य बाजार लक्कड़ मार्केट में किया गया. इस दौरान शहर और विश्व के लोगों के कल्याण हेतु मंत्रों का जाप कर भगवान से स्वस्थ जीवन की कामना की गई.

कोरोना से बचाव के लिए फतेहाबाद में किया गया महामृत्युंजय हवन

हवन यज्ञ कर रहे हवनकर्ता ने बताया कि इस हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से मुक्ती है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म और हिन्दू परमराओं के अनुसार हवन, यज्ञ की अहम महिमा बताई गई है. महामृत्युंजय हवन का अर्थ है मृत्यू पर विजय पाने के लिए ऐसे मंत्रों का उचारण किया जाता है.

उन्होंने बताया कि हिन्दू पद्धति के अनुसार जब भी देश पर कोई महामारी या आपदा आई, तो मंत्रों उच्चारण से हवन यज्ञ कर उनपर विजय पाई गई है. हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. वातावरण शुद्ध रहेगा तो संसार में जीवन बसर करने वाले प्राणी स्वस्थ रहेंगे.

पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया

फतेहाबाद: विश्वभ्भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कहर से छुटकारा पाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने महामृत्युंजय हवन यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें संसार के लोगों के लिए सुख और समृद्धि की कामना करते हुए ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण करके हवनकुंड में आहूती डाली.

कोरोना वायरस से कहर से बचने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन यज्ञ का किया. यह यज्ञ टोहाना के मुख्य बाजार लक्कड़ मार्केट में किया गया. इस दौरान शहर और विश्व के लोगों के कल्याण हेतु मंत्रों का जाप कर भगवान से स्वस्थ जीवन की कामना की गई.

कोरोना से बचाव के लिए फतेहाबाद में किया गया महामृत्युंजय हवन

हवन यज्ञ कर रहे हवनकर्ता ने बताया कि इस हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से मुक्ती है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म और हिन्दू परमराओं के अनुसार हवन, यज्ञ की अहम महिमा बताई गई है. महामृत्युंजय हवन का अर्थ है मृत्यू पर विजय पाने के लिए ऐसे मंत्रों का उचारण किया जाता है.

उन्होंने बताया कि हिन्दू पद्धति के अनुसार जब भी देश पर कोई महामारी या आपदा आई, तो मंत्रों उच्चारण से हवन यज्ञ कर उनपर विजय पाई गई है. हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. वातावरण शुद्ध रहेगा तो संसार में जीवन बसर करने वाले प्राणी स्वस्थ रहेंगे.

पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.