फतेहाबाद: टोहाना में नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने रजिस्टर्ड रेहड़ी संचालकों को सर्टिफिकेट वितरित किए हैं. इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद रेहड़ी चलाने वालों को कम ब्याज पर लोन का फायदा मिल पाएगा.
जानकारी के अनुसार जिला फतेहाबाद में कुल 1,545 रेहड़ी संचालकों को रजिस्टर किया गया है. इसमें से 750 फतेहाबाद में, 181 रतिया में, 133 भावना में, 138 जाखल में और 343 टोहाना में रजिस्टर्ड किए गए हैं.
ये भी पढें: टोहाना में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण निकाली शोभायात्रा
सरकार की ये योजना अंतोदय के तहत है ताकि अंतिम छोर पर रहने वाले रेहड़ी संचालकों को भी आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाने में मदद मिले. उन्हें बैंक से कम ब्याज पर लोन मिल पाए ताकि वो अपने बिजनेस को बढ़ा पाए.
इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना के तहत टोहाना में भी 343 रेहड़ी चालकों ने खुद को रजिस्टर करवाया है, जिन्हें सर्टिफिकेट वितरित किए गए हैं. इस सर्टिफिकेट का लाभ लेते हुए वो किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर 10,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं.
ये भी पढें: फतेहाबाद में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की दीवार तोड़कर घुसे चोर
अगर वो ये लोन भर देते हैं तो उन्हें अगला लोन 20,000 रुपए तक का मिल जाएगा. इसी तरह से इस लोन को जल्द भरने के बाद तीसरा लोन 50,000 रुपए तक का ले सकते हैं. वहीं अगर वो इसको ऑनलाइन ही रिटर्न करते हैं तो उन्हें इसके और भी लाभ मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ये योजना आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है.
ये भी पढें: फतेहाबाद: माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रगान गाकर मनीषा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने आए रेहड़ी चालक विक्रम ने बताया कि इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा और अब उन्हें अधिक ब्याज पर लोन नहीं उठाना पड़ेगा. अगर वो समय पर इसे भर देंगे तो उससे बड़ा लोन भी मिल पाएगा जिससे वो अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं.