फतेहाबाद: जिले के भूना इलाके में किन्नर समाज ने प्रदर्शन करते हुए सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान किन्नरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. किन्नरों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके ही एक किन्नर साथी पर दो युवकों ने हमला कर लूटपाट की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
प्रदर्शनकारी सपना महंत ने बताया कि तीन दिन पहले उनके एक साथी पर दो युवकों ने तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया. उसके बाद उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. जिसके संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
किन्नर सपना ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर किन्नरों ने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं किन्नरों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और समझाया. पुलिस प्रशासन ने जब किन्नरों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर किन्नरों ने करीब एक घंटे बाद जाम खोला.
ये भी पढ़ें: हांसी: व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाश 24 घंटे में गिरफ्तार