फतेहाबाद: इंडिया ऑनलाइन खरीदारी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज ज्यादातर लोग खरीदारी ऑनलाइन पेमेंट देकर करना पसंद करते हैं. इसी की तर्ज पर टोहाना में जलेबी वाला पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को सकार करता नजर आ रहा है.
इंडिया को डिजिटल बनाने में टोहाना के बस स्टैंड रोड पर रेहड़ी लगाकर जलेबी बचने वाला बबलू भी सहयोग कर रहा है. बबलू लगभग 6 महीने से अपनी जलेबी की पेमेंट डिजिटल रूप में ही ले रहा है.
यहां सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट पर मिलती हैं जलेबियां
डिजिटल पेमेंट लेने से बबलू की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. छुट्टा नहीं होने की वजह से जलेबी नहीं खरीदने वाले लोग भी अब बबूल की रेहड़ी पर आकर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. वहीं कैशलैस चलने वाले युवा भी बबलू की जलेबियां ऑनलाइन ही पेमेंट कर खा रहे हैं.
ऑनलाइन पेमेंट से बढ़ी बिक्री
बता दें कि बबलू टोहाना से भगवान वाल्मीकि चौक के बीच में रहेड़ी पर जलेबी बेचने का काम करता है. कुछ महीनों पहले किसी ग्राहक ने उसे ऑनलाइन पेमेंट लेने का सुझाव दिया. जिससे बबलू को छुट्टे पैसे देने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. साथ ही बार-बार गल्ला भी नहीं खोलना पड़ेगा. बबूल की माने तो ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद उसकी जलेबियों की बिक्री बढ़कर प्रतिदिन 1500 रुपये से ऊपर हो गई है.
ये भी पढ़िए: अपराध 2019 हरियाणा: इन रक्तरंजित कारनामों ने दहलाया पूरा हरियाणा!
बबलू की जलेबियां खाने वाले और ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहक बताते हैं कि वो यहां इसलिए आते हैं, क्योंकि वो यहां बिना पर्स लिए भी सिर्फ एक क्लिक कर जलेबियां खा रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट से जहां फ्रॉड का खतरा बढ़ रहा है तो वहीं इस बीच बबलू जैसे दुकानदार ऑललाइन पेमेंट के लिए भी लोगों को उत्साहित कर रहे हैं.