फतेहाबाद: शुक्रवार को बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाया. जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में बर्खास्त पीटीआई और सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी.
हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके पर जमानत देकर उन्हें रिहा कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और पीटीआई अध्यापकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी नेताओं के द्वारा बीच बचाव कराने के बाद मामला शांत हुआ.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए पीटीआई लगातार सेवा बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी के चलते शुक्रवार को पीटीआई के द्वारा जेल भरो आंदोलन की घोषणा की गई थी. जिसमें सर्व कर्मचारी संघ के नेता भी शामिल हुए थे. इस आंदोलन में सेवा बहाली की मांग को लेकर पीटीआई के परिवार की महिलाएं और बच्चे भी हाथों में बैनर पकड़े नजर आए. तय कार्यक्रम के अनुसार बर्खास्त पीटीआई नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ फतेहाबाद के जिला प्रधान भूप सिंह ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जिसमें सर्व कर्मचारी संघ भी उनका साथ दे रहा है. शुक्रवार को पीटीआई के द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दी गई हैं. बर्खास्त पीटीआई की मांग है कि उनकी सेवा बहाल की जाए. वहीं 23 अगस्त को जो सरकार द्वारा पीटीआई का दोबारा टेस्ट लेने की बात कही जा रही है, उस टेस्ट को रद्द किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर पीटीआई के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है और सर्व कर्मचारी संघ उनका साथ दे रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार का यू-टर्न, फाइनल ईयर के छात्रों को देनी होगी परीक्षा