फतेहाबाद: टोहाना में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि 26 नवंबर की ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा के 10 लाख श्रमिक सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस हड़ताल में करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारी भी होंगे शामिल होंगे.
बता दें कि 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, जिसको लेकर इंटक ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस तैयारियों के दौरान जिला फतेहाबाद टोहाना में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की हड़ताल में इंटक जोर-शोर से शामिल होगी. उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे.
इसमें हरियाणा में लाखों की संख्या में मजदूर शामिल होंगे. 10 लाख लोग हड़ताल में उतरेंगे. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने दावा किया कि 26 नवंबर की हड़ताल में 10 लाख लोग सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इसमे सवा 5 लाख सरकारी कर्मचारी भी शामिल होंगे जो कि सरकार की नीतियों से तंग है. इसके लिए इंटक लगातार संपर्क साधने के लिए बैठक कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'ना सूबे में नई फैक्ट्री आई, ना उद्योग तो 75% रोजगार कहां से देगी सरकार?'
पिछले 2 सालों में इंटक ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में फैलाव किया है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पिछले 2 सालों में इंटक ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में अपनी पैठ बनाई है. भारी संख्या में मजदूर उनके साथ जुड़ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें उम्मीद है कि इस बार की हड़ताल में असंगठित क्षेत्र के मजदूर सरकार के विरोध में दल बल से उतरेंगे.