फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में हनीट्रैप का मामला आया सामने आया है. महिला ने रेप केस वापस लेने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये की मांग की है. शिकायतकर्ता ने पेशगी के तौर पर 50 हजार रुपये की राशि पहले भी दी है. पुलिस ने शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार की शिकायत पर महिला के घर पर छापेमारी की. इस दौरान महिला के घर से 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई साथ ही 300 ग्राम अफीम भी पुलिस ने बरामद की है. जिसके बाद महिला और उसके दलाल दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्लैकमेलिंग सहित NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. शनिवार को फतेहाबाद के भुना इलाके में महिला ने व्यक्ति पर रेप का केस दर्ज करवाया था. लेकिन बाद में केस वापस लेने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये मांगने की मांग की है. जिसके बाद शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने महिला को उसके दलाल के मार्फत 50 हजार रुपये की रकम पेशगी के तौर पर दे दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी महिला थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में युवक की हत्या, शव पर मिले नुकीले हथियार के निशान
जिसके बाद महिला के घर पर महिला थाना प्रभारी कविता छापेमारी की. रेड के दौरान 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई. वहीं, जब पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली, तो तलाशी के दौरान 300 ग्राम अफीम भी बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके एक अन्य साथी राजा राम को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पलवल राशन डिपो पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, राशन वितरण में घोटाले का आरोप