फतेहाबाद: टोहाना में एसबीआई एटीएम के सुरक्षा गार्ड को रुपयों से भरा पर्स मिला. गार्ड ने पर्स असल मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है. इस पर्स में एटीएम कार्ड, नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात थे. सुरक्षा गार्ड मंदीप इस सराहनीय काम पर सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड मंदीप को सुबह डयूटी से अपने घर लौट रहा था तभी उसको सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला. जिसमें नकदी और तीन एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड आदि भी थे.
मंदीप ने पर्स के मालिक तक उसे पहुंचाने के लिए पर्स से मिली जानकारी के आधार पर तलाश शुरू कर दी. उसे एटीएम कार्ड पर भुटानी लिखा होने पर शहर में भुटानी परिवारों से भी संपर्क किया.
सुरक्षा गार्ड ने लौटाया पैसे से भरा पर्स
जब सफलता नहीं मिली तो वो रेलवे रोड पर ही स्थित भुटानी स्टुडियों की दुकान पर पंहुचा गया. वहां पूछताछ करने पर पता चला कि वो गुम हुआ पर्स उनका ही था. मंदीप ने वो पर्स भुटानी परिवार को स्टेट बैंक की शाखा में आकर लेने को कहा ताकि असल मालिक की पहचान सुनिश्चित की जा सके. जिसके बाद गुमशुदा पर्स के मालिक दीपांशु के पिता अशोक भुटानी पर्स लेने के लिए बैंक में पहुंचे. वहां शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश गुप्ता की उपस्थिति में मंदीप ने वो पर्स सौंपा.
ये भी पढ़ें:- देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार
मंदीप की हो रही तारीफ
मंदीप ने जिस ईमानदारी से असल मालिक तक उसका गुम हुआ कीमती सामान पहुंचाया है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पर्स के मालिक अशोक भुटानी ने बताया कि ये पर्स उसके बेटे दीपांशु की जेब से गिर गया था. जब उन्हें पता लगा तो उन्हें बेहद खुश हुए. मंदीप का ये कदम काबिले तारीफ है. वहीं भारतीय स्टेट बैक के मैनेजर शाखा प्रबंधक राजेश गुप्ता ने उस सुरक्षा गार्ड की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये उनके बैंक के लिए गौरव की बात है.