ETV Bharat / state

टोहाना में धुंध से परेशान वाहन चालक, विजिबिलिटी हुई शून्य

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 7:56 AM IST

टोहाना की सड़कों पर धुंध की वजह से विजिविलिटी कम हो गई है. दुर्घटना न हो इसको देखते हुए वाहन चालकों ने सड़क पर रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी की मांग की है.

heavy fog visibility zero in tohana
heavy fog visibility zero in tohana

फतेहाबाद: उत्तरी भारत में इन दिनों शीत लहर चल रही हैं. इन शीत लहरों के चलने से उंगलियों गला देने वाली ठंड बढ़ पड़ रही है. लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं सड़क पर वाहन चालकों का भी जोखिम बढ़ गया है.

ठंड में परेशान वाहन चालक

जिला फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है. लोग का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं वाहन चालको को सड़क पर काफी परेशानी हो रही है. वाहन चालक विजिविलिटी कम होने की वजह से हैडलाईट जला कर चल रहे हैं.

टोहाना में धुंध से परेशान वाहन चालक, देखें वीडियो

सड़क पर रिफ्लेक्टर की समस्या

ऐसे में सड़क पर सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर न होने के चलते वो सड़क पर सही से वाहन भी नहीं चला पा रहे हैं. अपनी मंजिल तक पहुंचने में उनको काफी लंबा समय लग रहा है. कई बार तो उनको रास्ते में ही ठहरकर कोहना हटने का इंतजार करना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं:- हिसारः विश्व रिकॉर्ड बनाकर घर वापस लौटे संदीप आर्य, रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत Published on :4 hours ago

वाहन चालको की मांग

वाहन चालको को हो रही परेशानी पर बोलते हुए एक ट्रक चालक ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में धुंध ज्या हो गई है. ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर सब जगह रिफ्लेक्टर और सड़क पर सफेद पटटी हो तो दुर्घटना के खतरे कम हो जाते हैं. साथ ही चालक ने सरकार से मांग की कि सरकार को इस मामले पर जल्द संज्ञान लेना चाहिए जिससे के प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.

फतेहाबाद: उत्तरी भारत में इन दिनों शीत लहर चल रही हैं. इन शीत लहरों के चलने से उंगलियों गला देने वाली ठंड बढ़ पड़ रही है. लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं सड़क पर वाहन चालकों का भी जोखिम बढ़ गया है.

ठंड में परेशान वाहन चालक

जिला फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है. लोग का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं वाहन चालको को सड़क पर काफी परेशानी हो रही है. वाहन चालक विजिविलिटी कम होने की वजह से हैडलाईट जला कर चल रहे हैं.

टोहाना में धुंध से परेशान वाहन चालक, देखें वीडियो

सड़क पर रिफ्लेक्टर की समस्या

ऐसे में सड़क पर सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर न होने के चलते वो सड़क पर सही से वाहन भी नहीं चला पा रहे हैं. अपनी मंजिल तक पहुंचने में उनको काफी लंबा समय लग रहा है. कई बार तो उनको रास्ते में ही ठहरकर कोहना हटने का इंतजार करना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं:- हिसारः विश्व रिकॉर्ड बनाकर घर वापस लौटे संदीप आर्य, रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत Published on :4 hours ago

वाहन चालको की मांग

वाहन चालको को हो रही परेशानी पर बोलते हुए एक ट्रक चालक ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में धुंध ज्या हो गई है. ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर सब जगह रिफ्लेक्टर और सड़क पर सफेद पटटी हो तो दुर्घटना के खतरे कम हो जाते हैं. साथ ही चालक ने सरकार से मांग की कि सरकार को इस मामले पर जल्द संज्ञान लेना चाहिए जिससे के प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.

Intro:टोहाना हरियाणा - टोहाना क्षेत्र में पड़ी भारी धुंध, विजिविलटी हुई जीरो, वाहन चालको ने दुर्घटना से बचाव के लिए रिफेल्क्टर व सफेद पटटी की मांग की ।Body:उत्तरी भारत शीत लहर की चपेट में है जिसके टोहाना क्षेत्र भ्भी अछुता नहीं है। आज टोहाना क्षेत्र में गहरी धुध पडी जिसे विजिवलटी लगभग जीरो हो गई। वाहन चालकों को वाहन की हैडलाईट जला कर सफर करना पड़ा। ऐसे में ठुठरती ठंड व उस पर गहराती धुंध आम व्यक्ति से ज्यादा वाहन चालकों के लिए बडी परेशानी है यह समस्या उस समय ओर भ्भ्भी गहरा जाती है जब कि सड़क पर रिफैक्टर न हो या सड़क पर उन्हें सफेद पटटी का निशान न मिले।
वाहन चालको की मांग- ट्रक चालक ने बताया कि इन दिनो धुंध प्रदेश में ज्यादा है ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ जाता है ऐसे में अगर सब जगह रिफेक्टर व सड़क पर सफेद पटटी हो तो दुर्घटना के खतरे कम हो जाते है। इसलिए प्रत्येक जगह पर यह इन्तजाम होने चाहिए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। Conclusion:bite - ट्रक चालक
thambnail_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.